सुनील ग्रोवर के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों का कलेक्शन, रहते है आलीशान अपार्टमेंट में

मुंबई. टीवी और फिल्मों के फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर  (Sunil Grover) 44 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 3 अगस्त, 1977 को मंडी, डबवाली में हुआ था। यूं तो सुनील किसी पहचान के मोहताज नहीं है लेकिन एक वक्त जब उनकी स्थितियां बहुत अच्छी नहीं थी। आज करोड़ों की प्रॉपर्टी वाले सुनील कभी महज 500 रुपए ही कमा पाते थे। सुनील को असली पहचान द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाकर मिली। अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है। कभी रिंकू भाभी तो कभी गुत्थी के रोल में सुनील ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। कम ही लोग जानते हैं कि सुनील को बचपन से एक्टर बनने का शौक था। वे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फिल्में देखकर उनकी तरह बनने का सपना देखा करते थे। नीचे पढ़े सुनील ग्रोवर की प्रॉपर्टी, कार कलेक्शन और उनके आलीशान अपार्टमेंट के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2021 5:43 AM IST / Updated: Aug 03 2021, 11:38 AM IST
17
सुनील ग्रोवर के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों का कलेक्शन, रहते है आलीशान अपार्टमेंट में

बता दें कि सुनील ग्रोवर करीब 18 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। साल-दर-साल उनकी कमाई में बढ़ोत्तरी हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे महीने में करीब 25 लाख रुपए कमा लेते है। और सालभर में वे लगभग 3 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं।
 

27

आज लाखों और करोड़ों रुपए कमाने वाली सुनील कभी महीने में मजह 500 रुपए की कमा पाते थे। खबरों की मानें तो सुनील ग्रोवर एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रुपए चार्ज करते हैं। वहीं, वे टीवी शो के एक एपिसोड के लिए 10 से 15 लाख रुपए फीस लेते हैं। 

37

बता दें कि सुनील ग्रोवर के पास मुंबई में एक आलिशान घर है। रिपोर्ट की मानें तो इस घर को उन्होंने 2013 में करीब 2.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।  उनके पास कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज भी हैं। उनको महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास Range Rover, BMW, Audi जैसी गाड़ियां हैं। इन गाड़ियों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए हैं।

47

बात सुनील ग्रोवर के करियर की करें तो उन्होंने 9वीं क्लास से तबला बजाना सीखना शुरू कर दिया था। बड़े होने पर उन्होंने 5 साल तक थिएटर में काम किया। इसके बाद फिल्मों में अपना करियर वे मुंबई आ गए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जसपाल भट्टी के साथ की। टीवी करियर की शुरुआत शो चला लल्ला हीरो बनने से हुई थी। इसके अलावा ग्रोवर सब टीवी के पहले साइलेंट शो गुंटूर गूं में भी हंसाते नजर आए थे। 

57

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने रेडियो और टीवी पर खूब काम किया। फिर मुझे गुत्थी का रोल मिला, इसकी वजह से मैं घर-घर में मशहूर हो गया। मुझे याद है कि एक बार मैं लाइव स्टेज शो कर रहा था लोग मेरे लिए चिल्लाने लगे, हूटिंग करने लगे, मुझे लगा किसी और के लिए ये लोग चिल्ला रहे होंगे लेकिन वहां सिर्फ मैं ही था मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि ये सब मेरे लिए था। 

67

बता दें कि सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी और द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का रोल प्ले पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म प्यार तो होना ही था से की थी। इसके बाद वे द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, मैं हूं ना, गजनी, जिला गाजियाबाद, गब्बर इज बैक, बागी और भारत में नजर आए हैं। वे वेब सीरीज तांडव और सनफ्लावर में भी काम कर चुके हैं।

77

सुनील ग्रोवर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम आरती ग्रोवर है। वे पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम मोहन है। रिपोर्ट्स की मानें को दर्शकों को कोई भी चुटकुला सुनाने से पहले सुनील अपनी पत्नी को सुनाते हैं। अगर वो चुटकुला सुनकर हंसती है तो ही वो उसे अपने चाहने वीलों को सुनाते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos