शाहरुख की एक हरकत से भड़के सनी देओल ने फाड़ डाली थी पैंट, 16 साल तक नहीं की किंग खान से बात

मुंबई। बॉलीवुड में अपने गुस्से, एक्शन और दमदार डायलॉग्स के लिए मशहूर सनी देओल (Sunny Deol) 65 साल के हो गए हैं। 19 अक्टूबर 1957 को साहनेवाल, पंजाब में जन्मे सनी देओल ने 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस मूवी में उनकी हीरोइन सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मां अमृता सिंह थीं। बड़े पर्दे पर हमेशा गुस्से में दिखने वाले सनी देओल रियल लाइफ में बेहद सौम्य हैं। हालांकि, एक वाकया ऐसा भी है जब सनी देओल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर भड़क उठे थे। ये किस्सा आज से 30 साल पहले 1991 में तब का है, जब दोनों फिल्म 'डर' की शूटिंग कर रहे थे। आखिर क्यों अपना आपा खो बैठे थे सनी देओल..

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2021 2:39 PM IST
18
शाहरुख की एक हरकत से भड़के सनी देओल ने फाड़ डाली थी पैंट, 16 साल तक नहीं की किंग खान से बात

फिल्म 'डर' में सनी देओल और जूही चावला लीड रोल में थे, जबकि शाहरुख खान ने विलेन का किरदार निभाया था। ये वो वक्त था जब शाहरुख ने इंडस्ट्री में नया-नया कदम रखा ही था। जबकि सनी देओल सीनियर एक्टर थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी देओल शाहरुख को लेकर आपा खो बैठे थे। यहां तक कि उन्होंने गुस्से में अपनी पैंट फाड़ डाली थी।

28

सनी देओल ने 2001 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'डर' की शूटिंग के बुरे एक्सपीरियंस को सबके सामने शेयर किया था। सनी देओल ने इंटरव्यू में यश चोपड़ा के साथ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि यश चोपड़ा अपनी बात के पक्के नहीं हैं। मैं अब उन पर भरोसा नही कर पाऊंगा। ‘डर’ फिल्म के साथ मेरा एक्सपीरियंस बेहद बुरा रहा है।

38

दरअसल, फिल्म डर में एक सीन सूट होना था, जिसमें शाहरुख खान सनी देओल को चाकू मारने वाले थे। इस सीन से सनी देओल नाराज थे। उनके हिसाब से फिल्म में उनका किरदार कमांडो का था, ऐसे में उन्हें कोई ऐरा-गैरा कैसे आसानी चाकू मार सकता है। लेकिन डायरेक्टर यश चोपड़ा उनसे सहमत नहीं थे और उन्होंने जबर्दस्ती सीन शूट करवाया। इस सीन को शूट करने के दौरान सनी अपना आपा खो बैठे थे और गुस्से में उन्होंने अपनी पैंट फाड़ दी थी।

48

बता दें कि फिल्म में शाहरुख ने एक ऐसे प्रेमी का किरदार निभाया, जो हर कीमत पर किरण यानी जूही चावला को पाना चाहता है। उस समय सनी देओल बड़े स्टार थे, इसलिए डायरेक्टर यश चोपड़ा ने उन्हें ये ऑफर दिया था कि वो राहुल मेहरा और सुनील मल्होत्रा में से एक किरदार को चुन लें। सनी को लगा कि उनके लिए सुनील मल्होत्रा का कैरेक्टर सही रहेगा। वहीं शाहरुख ने इस फिल्म में राहुल मेहरा का नेगेटिव किरदार निभाया।

58

एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि जब फिल्म 'डर' बनाई गई तो मुझे इस बारे में नहीं बताया गया था कि इसमें विलेन को हीरो से ज्यादा दमदार तरीके से दिखाया जाएगा। जब मुझे पता चला कि इस फिल्म एंडिंग कुछ ऐसी होने वाली है, जिसमें नेगेटिव किरदार को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है तो मैं हैरान रह गया था। मुझसे झूठ कहा गया था। इसी वजह से मैंने कभी भी यशराज के साथ काम नहीं किया।
 

68

सनी देओल के मुताबिक, मैं उस समय इतने गुस्से में था कि अपने हाथों से मैंने अपनी ही पैंट फाड़ दी और इस बात का मुझे अहसास तक नहीं हुआ। ये देख सेट पर मौजूद हर इंसान हैरान रह गया। इतना ही नहीं सनी देओल का गुस्सा देख सब चुपचाप वहां से खिसक लिए थे। हालांकि, कुछ देर बाद जब सनी का गुस्सा शांत हुआ तब उन्हें अहसास हुआ कि इतना गुस्सा ठीक नहीं था और उन्होंने खुद ही सेट का माहौल हल्का किया। 

78

फिल्म डर की शूटिंग के दौरान हुई नाराजगी की वजह मेकर्स द्वारा शाहरुख को ज्यादा तवज्जो देना था। यह बात सनी देओल को बुरी लगी थी। यही वजह थी कि उसके बाद सनी ने कभी शाहरुख और यश चोपड़ा के साथ काम नहीं किया। अपने इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि डर की मेकिंग उनकी जिंदगी का सबसे बुरा एक्सपीरियंस रहा है। 

88

वहीं, इस घटना के बाद 16 साल तक सनी देओल ने शाहरुख खान से बात नहीं की थी। सनी ने बताया था- ऐसा नहीं है कि मैं बात नहीं करता हूं लेकिन मैं बात करने से बचता हूं, वैसे भी मैं ज्यादा सोशल नहीं हूं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल जल्द ही फिल्म 'गदर 2' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ एक बार फिर अमीषा पटेल काम कर रही हैं। यह मूवी 2022 में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें : 

शाहरुख की एक्ट्रेस ने बताया बॉलीवुड का काला सच, वर्जिन और बिना Kiss की हुई लड़कियां होती थी डिमांड में

क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन से सलमान-शाहरुख तक, इन सेलेब्स के पास है अपने करोड़ों के प्राइवेट जेट

KGF 2 से पुष्पा-आदिपुरुष तक, हीरो नहीं इन फिल्मों के खूंखार विलेन अपनी दहाड़ से हिलाएंगे थिएटर्स

आखिरकार कैटरीना कैफ से सगाई पर विक्की कौशल ने लगाई मुहर, बताया कब होगी दोनों की रोका सेरेमनी

करीना कपूर के ससुर को दिलोजान से चाहती थी ये हीरोइन, पर प्यार में मिले धोखे के बाद किया था ये काम

बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

इतने खूंखार कैदियों के बीच ऐसे दिन काट रहा आर्यन खान, शाहरुख के बेटे पर लगाई गई हैं कई पांबदियां

पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस

जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos