दरअसल, फिल्म डर में एक सीन सूट होना था, जिसमें शाहरुख खान सनी देओल को चाकू मारने वाले थे। इस सीन से सनी देओल नाराज थे। उनके हिसाब से फिल्म में उनका किरदार कमांडो का था, ऐसे में उन्हें कोई ऐरा-गैरा कैसे आसानी चाकू मार सकता है। लेकिन डायरेक्टर यश चोपड़ा उनसे सहमत नहीं थे और उन्होंने जबर्दस्ती सीन शूट करवाया। इस सीन को शूट करने के दौरान सनी अपना आपा खो बैठे थे और गुस्से में उन्होंने अपनी पैंट फाड़ दी थी।