शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

Published : Oct 19, 2021, 11:55 AM IST

मुंबई. एक्शन पैक्ड फिल्म और दमदार डायलाग्स के लिए फेमस सनी देओल (Sunny Deol) 65 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर, 1956 को साहनेवाल, पंजाब में हुआ था। पर्दे रोमांस और एक्शन करने वाले सनी रियल लाइफ में बेहद शर्मीले हैं। अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले सनी के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों में कदम रखने से पहले ही उन्होंने पूजा (Pooja) नाम की लड़की से शादी कर ली थी। उन्होंने फिल्म बेताब (1983) से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी हीरोइन एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) थी। दोनों की यह पहली फिल्म थी और शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। फिल्म रिलीज होते-होते दोनों के अफेयर के किस्से बी-टाउन के गलियारों में होने लगे थे। शादीशुदा सनी के बारे में अमृता को उनकी पत्नी के बारे में भनक तक नहीं लगी थी। नीचे पढ़े कैसे सनी देओल और अमृता सिंह का प्यार परवान चढ़ा और कैसे खुल सनी के शादीशुदा होने की पोल...

PREV
19
शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

बेताब की शूटिंग के दौरान ही अमृता सिंह हैंडसम और गुड लुकिंग सनी की ओर आकर्षित हुई। ऑन स्क्रीन तो दोनों की जोड़ी जम ही, ऑफ स्क्रीन भी दोनों मिलने-जुलने लगे थे। फिल्म में दोनों का एक स्मूच सीन भी था। साथ ही कुछ इंटीमेट सीन भी शूट किए गए थे। 

29

अमृता, सनी को बेइंतहा चाहने लगी थीं। वो पूरी दुनिया के सामने अपना रिश्ता कबूलना चाहती थीं, लेकिन सनी इस बात के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने सबसे अपना और अमृता का रिश्ता छुपाकर रखा था। अमृता को लगता था कि सनी उनके लाइफ पार्टनर बनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। 

39

हालांकि, अमृता सिंह की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं। वो चाहती थीं कि अमृता की शादी ऐसे लड़के से हो जो किसी बड़े घराने से ताल्लुक रखता हो। खबरों की मानें तो अपनी मां की इच्छा को ध्यान में रखते हुए अमृता ने सनी देओल के परिवार की छानबीन शुरू कर दी। 

49

जब अमृता सिंह के सामने हकीकत आई तो वो पूरी तरह से टूट गईं। उन्हें सनी की शादी के बारे में पता चला। लंदन में पूजा नाम की एक लड़की से सनी की शादी हो चुकी थी। अमृता के ऐसा करने से सनी के घर में भी हालात बिगड़ गए थे। उनकी मां प्रकाश कौर को भी ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था।

59

सनी देओल की सच्चाई पता चलने के बाद अमृता ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया और अपनी लाइफ में आगे बढ़ गईं। इसके बाद उनका नाम रवि शास्त्री से भी जुड़ा, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। दोनों जल्द ही अलग हो गए। इसके बाद अमृता की लाइफ में सैफ अली खान की एंट्री हुई। सैफ और अमृता ने साल 1991 में शादी की थी।

69

रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की शादी बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। दरअसल, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि फिल्म बेताब की रिलीज से पहले सनी की शादी की बात सामने आए। क्योंकि इससे सनी को रोमांटिक इमेज पर गलत असर पड़ सकता था। 

79

मीडिया में आई खबरों की मानें तो फिल्म की रिलीज तक पूजा लंदन में ही रही। उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे। बाद में जब न्यूजपेपर्स में सनी की शादी की फोटो छपी, तब भी सनी ने शादी की बात से इनकार किया था।

89

अमृता सिंह के जाने के बाद सनी देओल की जिंदगी में डिंपल कपाड़िया की एंट्री हुई। बताया जाता है कि सनी ने डिंपल को अपनी बीवी जैसा दर्जा दे रखा था, जबकि वे पहले से शादीशुदा थे। दोनों ने अपनी लव-लाइफ को कैमरे की नजर से छुपाकर रखा था। हालांकि, वो इस खबर को ज्यादा देर तक छुपाकर रखने में सफल नहीं हो पाए थे।

99

सनी देओल ने अपने करियर में अर्जुन, सल्तनत, डकैत, इंतकाम, त्रिदेव, घायल, दामिनी, घातक, बॉर्डर, गदर, इंडियन, अपने, यमला, पगला, दीवाना, घायल वंस अगेन जैसी कई फिल्मों में नजर आए। बता दें कि घायल (स्पेशल जूरी) और दामिनी (बेस्ट सपोर्टिंग रोल) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

 

ये भी पढ़े-

घर के कपड़े, बिना मेकअप और  इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान

पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

जब शाहरुख की एक हरकत से भड़के सनी देओल ने फाड़ डाली थी पैंट, 16 साल तक नहीं की किंग खान से बात

बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

Bigg Boss 15: क्या आप जानते हैं सलमान के घर में उधम मचाने वाले ये कंटेस्टेंट्स कितने पढ़े-लिखे हैं

धर्मेंद्र ने सबके सामने रखा पत्नी के कंधे पर सिर तो शरमा गई हेमा मालिनी, फैमिली संग मनाया बर्थडे

बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस, आम्रपाली से मोनालिसा तक क्या पहचान में आईं ये 9 हीरोइनें

ऐश्वर्या राय का ननदोई है ये एक्टर, सात समंदर पार गुपचुप शादी कर ऐसे बन गया बच्चन खानदान का दामाद 

क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन से सलमान-शाहरुख तक, इन सेलेब्स के पास है अपने करोड़ों के प्राइवेट जेट

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories