जब शादीशुदा Sunny Deol का आ गया था पति को छोड़ चुकी इस हीरोइन पर दिल, अभी भी हैं दोनों के बीच नजदीकियां

Published : Nov 17, 2021, 04:05 PM IST

मुंबई. सनी देओल (Sunny Deol) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की फिल्म मंजिल-मंजिल (Manzil Manzil) की रिलीज को 37 साल पूरे हो गए हैं। 17 नवंबर, 1984 में रिलीज हुई इस फिल्म को नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सनी-डिंपल के साथ ही डैनी डेंजोगप्पा (Danny Denzongpa), प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra), कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) और आशा पारेख (Asha Parekh) भी नजर आए थे। डिंपल कपाड़िया ने इस फिल्म के जरिए करीब 11 साल बाद पर्दे पर लीड एक्ट्रेस के तौर पर वापसी की थी। शायद कम ही लोग जानते हैं कि इसी फिल्म के साथ सनी-डिंपल पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आए थे। और इसी फिल्म के बाद से दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी। नीचे पढ़े कैसे शादीशुदा सनी देओल, डिंपल कपाड़िया के करीब आए थे...

PREV
18
जब शादीशुदा Sunny Deol का आ गया था पति को छोड़ चुकी इस हीरोइन पर दिल, अभी भी हैं दोनों के बीच नजदीकियां

बता दें कि फिल्म मंजिल-मंजिल ने कुछ खास कमाल नहीं किया था लेकिन सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म रिलीज के साथ बी-टाउन में दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें फैलने लगी थी। 

28

आपको बता दें कि यह वो वक्त था जब सनी देओल का अमृता सिंह से ब्रेकअप हुआ और डिंपल भी पति राजेश खन्ना का घर छोड़कर दोबारा एक्टिंग की दुनिया में आ गई थी। दोनों का ही दिल टूटा था और दोनों को एक-दूसरे का सहारा मिल गया था। 

38

बता दें कि सनी देओल ने डेब्यू से पहले ही पूजा से शादी कर ली थी। लेकिन डेब्यू फिल्म बेताब की रिलीज तक उनकी शादी की बात को छुपाया गया था। वहीं, शादीशुदा होने के बाद वे अमृता सिंह से दिल लगा बैठे थे। लेकिन जब ये राज खुला तो अमृता आगबबूला हो गई थी और उन्होंने सनी से किराना कर लिया था। 

48

वहीं, डिंपल कपाड़िया ने अपनी डेब्यू ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉबी के बाद सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कह दिया। लेकिन दोनों की शादीशुदा ज्यादा अच्छी नहीं। रोज-रोज के झगड़ों और पाबंदियों से तंग आकर डिंपल ने पति का घर छोड़ दिया और दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू किया। 

58

1985 में डिंपल ने फिल्मों में दमदार वापसी की। 12 साल बाद साल डिंपल ने रमेश सिप्पी की फिल्म सागर में काम किया। हालांकि, इतने लंबे समय साथ फिल्म में काम करने की वजह से डिंपल नर्वस थीं, शूटिंग के वक्त वो कांप रही थीं। लेकिन निर्देशक के समझाने के बाद उन्होंने बेहतरीन काम किया। इस फिल्म के लिए उनको एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

68

पति से अलग होने के बाद डिंपल के जीवन में सनी देओल आए। सनी ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट साबित हुई। असल जिंदगी में भी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी।

78

फिल्मों में साथ काम करते-करते डिंपल को सनी देओल से प्यार हो गया। हालांकि, यह बात न कभी डिंपल और न ही कभी सनी देओल ने स्वीकार की। लेकिन दोनों का काफी बार साथ में वक्त गुजारते देखा गया।। 

88

शादीशुदा होने के बावजूद सनी ने डिंपल को अपनी बीवी जैसा दर्जा दे रखा था। कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला में छपे आर्टिकल 'फ्राइडे फ्लैशबैक' के मुताबिक, जब सनी और डिंपल एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो डिंपल की बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं। 

 

ये भी पढ़ें -
Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli इस एक्टर को कर रही डेट, कभी Javed Jaffrey के बेटे से जुड़ा था नाम

छोटे कपड़े पहन Ankita Lokhande ने जमकर लगाए ठुमके, शादी से पहले दोस्तों संग एन्जॉय की बैचलर पार्टी

Shraddha Arya Wedding: दुल्हन को गोद में उठाकर मंडप तक ले गया दूल्हा, यूं मस्ती करती दिखी दुल्हनिया

घूंघट की आड़ में अपनी दुल्हनिया को मुस्कराते देख शरमा गए Rajkummar Rao, देखें शादी से जुड़ी हर PHOTOS

Gemini Ganesan Birthday: 4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के संबंध, आखिरी पार्टनर जूलियाना से थे 36 साल बड़े

Recommended Stories