1985 में डिंपल ने फिल्मों में दमदार वापसी की। 12 साल बाद साल डिंपल ने रमेश सिप्पी की फिल्म सागर में काम किया। हालांकि, इतने लंबे समय साथ फिल्म में काम करने की वजह से डिंपल नर्वस थीं, शूटिंग के वक्त वो कांप रही थीं। लेकिन निर्देशक के समझाने के बाद उन्होंने बेहतरीन काम किया। इस फिल्म के लिए उनको एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।