अक्षय कुमार के साथ भी सनी देओल का रिश्ता कुछ खास नहीं रहा है। दोनों एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं लेकिन दोनों के बीच बहस रवीना टंडन की वजह से हुई। जब सनी, रवीना टंडन के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे, तब रवीना ने उनसे जिक्र किया था कि किस तरह अक्षय ने उन्हें प्यार में धोखा दिया। अपने ब्रेकअप की दास्तां सुनाते-सुनाते रवीना इतना टूट गईं कि सनी आगबबूला हो गए और वो अक्षय से लड़ने तक पहुंच गए थे।