जब बेटे की एक गलती भारी पड़ी थी Dharmendra पर, इस वजह से पापा से नजरें तक नहीं मिला पाए Sunny Deol

मुंबई. डायरेक्टर मुकुल एस आनंद की फिल्म सल्तनत (film sultanat) की रिलीज 35 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 11 मार्च, 1986 को रिलीज हुई थी। फिल्म में धर्मेंद्र (dharmendra), सनी देओल (sunny deol), श्रीदेवी (sridevi), जूही चावला (juhi chawla), अमरिश पुरी (amrish puri), शक्ति कपूर (shakti kapoor) लीड रोल में थे। इस फिल्म से जूही चावला ने बॉलीवुड में कदम रखा था। वे इस फिल्म में शशि कपूर के बेटे करन कपूर के नजर आई थी। फिल्म को अर्जुन हिंगोरानी ने प्रोड्यूसर किया था। हालांकि, भारी भरकम स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसी बीच आपको सनी देओल और धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 11:56 AM IST
18
जब बेटे की एक गलती भारी पड़ी थी Dharmendra पर, इस वजह से पापा से नजरें तक नहीं मिला पाए Sunny Deol

आपको बता दें कि  मुकुल एस आनंद की फिल्म सल्तनत ऐसी दूसरी फिल्म थी जब सनी और धर्मेंद्र दोनों साथ नजर आए थे। इसके पहले दोनों फिल्म सनी में साथ दिखेंगे। हालांकि, सालों बाद दोनों अपने, यमला पगला दीवाना की सीरिज में भी नजर आए।

28

सनी देओल अपनी बेहतरीन फिल्मों के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सनी की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उनकी वजह उनके पापा धर्मेंद्र को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा। 

38

विश्वात्मा, घायल, घातक, दामिनी, गदर एक प्रेम कथा, जिद्दी जैसी फिल्में देने वाले सनी ने बॉलीवुड को एक अलग लेवल पर पहुंचाने का काम किया। लेकिन 1999 में उनके एक फैसले की वजह से पापा धर्मेंद्र को नुकसान उठाना पड़ा।

48

दरअसल, 1999 में सनी देओल, बॉबी देओल और करिश्मा कपूर के साथ 'लंदन' नाम की फिल्म बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने महिला डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा को साइन किया था।

58

फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, लेकिन कुछ ही दिनों में सनी और गुरिंदर के बीच फिल्म को लेकर बहस हो गई। गुरिंदर चड्ढा के फिल्म छोड़ने के बाद सनी देओल ने इस फिल्म को खुद डायरेक्टर करने का फैसला किया।

68

बॉबी देओल के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे सनी ने इस फिल्म का नाम बदलकर 'दिल्लगी' रख दी। फिल्म में करिश्मा की जगह उर्मिला मातोंडकर ने ले ली।

78

सनी देओल के डायरेक्शन में ये फिल्म लगभग 60 करोड़ में बनी। अच्छी स्टारकास्ट होने के बाद भी यह फिल्म बुर तरह से फ्लॉप रही। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 21 करोड़ का कारोबार किया। 

88

फिल्म पर पैसे लगाने वाले सनी देओल के पापा धर्मेंद्र को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। फिल्म से हुए करोड़ों के नुकसान के बाद सनी इतने शर्मिंदा हुए कि वे अपने पापा से आंख तक नहीं मिला पाए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos