क्या Hema Malini को पीटना चाहते थे सनी देओल, धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने बताई थी इसके पीछे की सच्चाई

मुंबई. हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है। सालों बाद भी इनके प्यार के किस्से इंडस्ट्री के गलियारों में सुनाई देते हैं। आज भी इन्हें बॉलीवुड का सबसे फेमस कपल कहा जाता है। वहीं, दोनों ने भी कभी अपने रिश्ते को लेकर इंकार नहीं किया। प्यार किया, शादी की, दुनिया के ताने सुने लेकिन इनके रिश्ते में हमेशा मजबूती दिखी। दोनों का रिश्ता इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि धर्मेंद्र की यह दूसरी शादी थी और हेमा ने शादीशुदा शख्स को अपना लाइफ पार्टनर बनाया था। दोनों की शादी के दौरान के यह बात सामने आई था कि पापा की शादी से नाराज बेटा सनी देओल (Sunny Deol) , हेमा के साथ मारपीट करना चाहता था। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई थी इसका खुलासा खुद धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 6:54 AM IST
19
क्या Hema Malini को पीटना चाहते थे सनी देओल, धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने बताई थी इसके पीछे की सच्चाई

धर्मेंद्र ने महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी और दोनों के चार बच्चे है, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां अजेयता  और विजेयता। हालांकि बॉलीवुड में हिट होने के बाद धर्मेंद्र-हेमा एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए और शादी का फैसला कर लिया।

29

ऐसा कहा जाता है कि जब धर्मेंद्र, हेमा से शादी करने के लिए अड़े थे, प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। बाद में कपल ने शादी के लिए इस्लाम धर्म को कबूल किया और 1980 में शादी के बंधन में बंध गए। धर्मेंद्र के इस फैसले से वास्तव में उनकी पत्नी और बच्चे हैरान रह गए थे।

39

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके बाद चर्चा थी कि धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल पिता की हेमा मालिनी से दूसरी शादी से बेहद नाराज थे और वह हेमा मालिनी के साथ मारपीट करना चाहते थे। बाद में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने एक इंटरव्यू के दौरान इन अफवाहों को पूरी तरह से गलत बताया था।

49

प्रकाश कौर ने कहा था कि धर्मेंद्र की दूसरी शादी से जब वह और उनके बच्चे सदमे की स्थिति में थे, तब हेमा और सनी देओल के बीच इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ था, क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी थी। 

59

उन्होंने कहा था कि यह सच है कि सनी और बॉबी देओल दोनों अपने पिता के फैसले से परेशान थे, लेकिन इससे धर्मेंद्र के साथ उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा था। उनका बिहेवियर पहले की ही तरह था।

69

प्रकाश कौर ने इस दौरान अपने पति का बचाव किया था। स्टारडस्ट के साथ इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मेरे पति ही क्यों, कोई भी आदमी हेमा को पसंद कर सकता था। जब आधी इंडस्ट्री एक ही काम कर रही हो, तो मेरे पति को एक महिलावादी कैसे कहा जा सकता है? सभी हीरो अफेयर्स कर रहे हैं और दूसरी बार शादी कर रहे हैं।

79

प्रकाश ने कहा था- वे नहीं जानती कि उनके और धर्मेंद्र के रिलेशनशिप को लेकर लोग क्या कहते हैं। मैं जानती हूं कि वे हम सभी का बहुत ख्याल रखते हैं। रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं।

89

धर्मेंद्र का नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ा। एक वक्त था जब मीना कुमारी के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया। लेकिन, शादीशुदा धर्मेंद्र का दिल आया ड्रीम गर्ल पर। रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को प्रपोज तो 1976 में ही कर दिया था, लेकिन ड्रीम गर्ल ने उस वक्त इसे स्वीकार नहीं किया था।

99

हेमा मालिनी के साथ सहानुभूति रखते हुए प्रकाश ने कहा था- मैं समझ सकती हूं कि हेमा क्या कर रही हैं। यहां तक ​​कि उसे दुनिया, उसके रिश्तेदारों और उसके दोस्तों का भी सामना करना पड़ा। लेकिन अगर मैं हेमा की जगह पर होती तो मैं वह नहीं करती जो उसने किया। एक महिला के रूप में, मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं। लेकिन एक पत्नी और एक मां के तौर पर मैं उन्हें मंजूर नहीं करती।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos