प्रकाश कौर ने इस दौरान अपने पति का बचाव किया था। स्टारडस्ट के साथ इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मेरे पति ही क्यों, कोई भी आदमी हेमा को पसंद कर सकता था। जब आधी इंडस्ट्री एक ही काम कर रही हो, तो मेरे पति को एक महिलावादी कैसे कहा जा सकता है? सभी हीरो अफेयर्स कर रहे हैं और दूसरी बार शादी कर रहे हैं।