आखिर सनी देओल के FLOP बेटे ने ऐसे क्या कर डाला इंटरनेट पर मच रहा बवाल, लोग कर रहे इनसे तुलना

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखते ही छा गए थे वहीं उनका बेटा करण देओल (Karan Deol) कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। करण की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। वहीं, एक फिल्म वेल्ले, जो ओटीटी पर रिलीज पर हुई, वो भी लोगों को अट्रैक्ट नहीं कर पाई। आपको बता दें कि कुछ घंटे पहले करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही उनका वीडियो वायरल हुआ, हर कोई उनकी तरीफों के पूल बांधने लगा। इतना ही नहीं कुछ तो उन्हें छोटा सनी देओल तक कह दिया। नीचे देखें जिम में धांसू वर्कआउट करते करण देओल की फोटोज और लोगों ने कैसे-कैसे कमेंट्स किए...

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2022 7:29 AM IST
17
आखिर सनी देओल के FLOP बेटे ने ऐसे क्या कर डाला इंटरनेट पर मच रहा बवाल, लोग कर रहे इनसे तुलना

करण देओल ने जिम में जबरदस्त वर्कआउट करते इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- हर अंत एक नई शुरुआत होती है। हर कल आज का सीक्वल है, आगे बढ़ते रहो, इसी तरह जीत हासिल होगी। 

27

फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बात करते हुए करण ने कहा- मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपनी लाइफ के सबसे अच्छे फेज की ओर बढ़ रहा हूं। शुरुआत में मेरा टारगेट फिट रहना था लेकिन अब यह मेरी लाइफ के सभी पहलुओं में चेंज ला रहा है।

37

करण देओल ने अपने फिटनेस मंत्र के बारे में बात करे हुए कहा- सेल्फ डिसिप्लिन, मेंटल क्लियरिटी या डाइट, हर चीज में मैंने ग्रोथ देखी है। इसलिए मैं इस जर्नी की शुरुआत के साथ इस साल का एंड करने की कोशिश कर रहा हूं। 

47

करण देओल को वर्कआउट देख एक ने कमेंट करते हुए लिखा- जिस रूप मे हमने अपने चाचा सनी देओल को देखा हैं वो ही रूप चाहिए मेरे भाई। चाहे कितनी भी मेहनत करो। एक ने लिखा- लव यू भाई, लगे रहो।

57

इसी अन्य ने भी करण देओल को फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करता देख कमेंट्स किए। कुछ ने लिखा आग लगा दी तो कुछ ने हौसला बढ़ाया। एक ने लिखा- पावरफुल तो एक अन्य बोला- छोटा सनी पाजी। 

67

आपको बता दें कि करण देओल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। उन्हें अन्य स्टार किड्स की तरह फिल्मी पार्टीज या फंक्शन्स में नहीं देखा जाता है। रिपोर्ट्स की मानें करण का छोटा भाई राजवीर भी बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रहा है।

77

करण देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म अपने 2 है। इस फिल्म वह अपने दादा धर्मेंद्र, चाचा बॉबी देओल और पापा सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। कहा जा रहा फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। 

 

ये भी पढ़ें
'बेशरम रंग' पर भगवा बिकिनी में नम्रता मल्ला ने दिखाई SEXY अदाएं, देखते ही लोगों ने दी चेतावनी

मेरे दिमाग में कुछ तो दिक्कत है, हनी सिंह ने पहली बार की मेंटल हेल्थ पर बात, किए चौंकाने वाले खुलासे

DISASTER साबित हुआ साउथ की कमाऊ फिल्मों का रीमेक, अक्षय-शाहिद सहित ये सब बॉक्स ऑफिस पर ढेर

गंदी बात एक्ट्रेस आभा पॉल की सबसे बोल्ड-SEXY अदाएं, 7 PHOTOS में देखें XXX स्टार का हॉट लुक

हार्दिक पांड्या की पत्नी की हमशक्ल है ये भोजपुरी हीरोइन, 6 PHOTOS में देखें SEXY और किलर लुक

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos