- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मेरे दिमाग में कुछ तो दिक्कत है, हनी सिंह ने पहली बार की मेंटल हेल्थ पर बात, किए चौंकाने वाले खुलासे
मेरे दिमाग में कुछ तो दिक्कत है, हनी सिंह ने पहली बार की मेंटल हेल्थ पर बात, किए चौंकाने वाले खुलासे
एंटरटेनमेंट डेस्क. रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने चाहने वालों के बीच जादू बिखेरने वापस आ गए हैं। ब्लू आइज, पार्टी विद द भूतनाथ और अन्य हिट फिल्मों के गानों के लिए फेमस हनी सिंह ने हाल ही में फिल्म रंगीला (Rangeela) के गाने याई रे को रीक्रिएट किया है। इसमें उनके साथ सलमान खान की तथाकथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी नजर आ रही हैं। इसी गाने के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने मेंटल हेल्थ पर पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान बताया कि उनकी मेंटल हेल्थ कैसी और वह कैसा फील कर रहे है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि उनके दिमाग में दिक्कत हैं। नीचे पढ़ें हनी सिंह ने अपनी मानसिक बीमारी को लेकर क्या चौंकाने वाले खुलासे किए...

हनी सिंह ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया- फिलहाल मेरी स्वास्थ्य ठीक है। पिछले एक साल से मेंटली काफी फिट हूं। अब तो दवा भी बहुत कम हो गई हैं। रिलेक्स फील कर रहा हूं।
उन्होंने अपना बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- जब मैं बीमार पड़ा तो मेरी लाइफ में बहुत कुछ चल रहा था। इस दौरान मैंने शाहरुख खान के साथ टूर किया था। मैं एक पंजाबी फिल्म में भी काम कर रहा था।
हनी सिंह ने बताया- मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर और साइकोटिक का पता चला और मैं गिर गया। मुझे नहीं पता था कि मुझे इस तरह की बीमारी है। फिर मैंने रियलाइज किया कि कुछ प्रॉब्लम है मेरे दिमाग में, कुछ जरूर कुछ हो गया है और मुझे इसे हर हाल में ठीक करना है।
इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बताया कि उन्हें ठीक होने में करीब 5 साल का वक्त लगा। मैं दोबारा म्यूजिक की दुनिया में आना चाहता था, लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा था। फिर मां के कहने पर दोबारा लिखना शुरू किया।
हनी सिंह ने बताया कि जब मैंने कमबैक किया तो उस वक्त मेरे गानों को पसंद तो किया जा रहा था लेकिन मैं फेल हो रहा था। इसकी वजह थी कि मेरा काफी वजन बढ़ गया था और लोगों ने मुझे स्वीकार नहीं किया।
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले हनी सिंह पत्नी शालिनी तलवार से तलाक लेने को लेकर भी चर्चा में आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो पत्नी ने उनपर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया था। खबर हैं कि उन्होंने पत्नी को एनिमनी के तौर पर 1 करोड़ रुपए दिए हैं।
हनी सिंह ने सिंघम रिटर्न्स, की एंड का, पागलपंती, कॉकटेल, सन ऑफ सरदार, रेस 2, चेन्नई एक्सप्रेस, भूतनाथ रिटर्न्स, भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों में गानों गाए हैं।
ये भी पढ़ें
DISASTER साबित हुआ साउथ की कमाऊ फिल्मों का रीमेक, अक्षय-शाहिद सहित ये सब बॉक्स ऑफिस पर ढेर
गंदी बात एक्ट्रेस आभा पॉल की सबसे बोल्ड-SEXY अदाएं, 7 PHOTOS में देखें XXX स्टार का हॉट लुक
हार्दिक पांड्या की पत्नी की हमशक्ल है ये भोजपुरी हीरोइन, 6 PHOTOS में देखें SEXY और किलर लुक
कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की ये 7 BIG बजट फिल्में हुई BOX OFFICE पर ढेर, एक तो 5 Cr भी नहीं कमा पाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।