साथ हॉलिडे एन्जॉय कर लौटे धर्मेंद्र के पोते, एक कर चुका है डेब्यू दूसरा रहता है लाइमलाइट से दूर

मुंबई. एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के दोनों बेटे हाल ही में एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट हुए। सनी के दो बेटे हैं जिनके नाम करण देओल और राजवीर देओल हैं। ऐसा कम ही होता है कि उनके दोनों भाई एक साथ नजर आएं। दोनों के एयरपोर्ट लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों भाई साथ में हॉलिडे एन्जॉय करके लौटे हैं। बता दें कि करण दादा धर्मेंद्र के बेहद करीब है। करण अक्सर दादा से मिलने लोनावाला वाले फॉर्महाउस जाता रहता है।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 8:20 AM IST / Updated: Jan 16 2020, 10:37 AM IST

16
साथ हॉलिडे एन्जॉय कर लौटे धर्मेंद्र के पोते, एक कर चुका है डेब्यू दूसरा रहता है लाइमलाइट से दूर
सनी का बड़ा बेटा करण बॉलीवुड में डेब्यू कर चुका है। जबकि छोटा बेटा राजवीर अभी फिल्मों से दूर है। इतना ही नहीं राजवीर लाइमलाइट में भी दूर रहा है।
26
एयरपोर्ट पर करण जहां रेड-ब्लू और ब्लैक कलर की स्वेट शर्ट में नजर आए, वहीं राजवीर ने ब्लैक टीशर्ट और ग्रे पैंट पहन रखी थी।
36
करण देओल ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
46
सनी देओल ने अपने बेटे की पहली फिल्म का खूब प्रमोशन किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
56
करण देओल की फिल्म की बात करें तो पल पल दिल के पास का कुल बजट तकरीबन 60 करोड़ रुपए था। इस फिल्म के डायरेक्टर सनी देओल ही थे।
66
करण सनी की फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में दिलजीत दोसांझ के साथ रैप सॉन्ग गाया था।
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos