Published : Jan 11, 2020, 01:50 PM ISTUpdated : Jan 16, 2020, 10:37 AM IST
मुंबई. एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के दोनों बेटे हाल ही में एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट हुए। सनी के दो बेटे हैं जिनके नाम करण देओल और राजवीर देओल हैं। ऐसा कम ही होता है कि उनके दोनों भाई एक साथ नजर आएं। दोनों के एयरपोर्ट लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों भाई साथ में हॉलिडे एन्जॉय करके लौटे हैं। बता दें कि करण दादा धर्मेंद्र के बेहद करीब है। करण अक्सर दादा से मिलने लोनावाला वाले फॉर्महाउस जाता रहता है।