आखिर सनी देओल ने 70 साल की मां प्रकाश कौर के साथ ऐसा क्या किया कि हर कोई कर रहा उनकी ही बात

Published : Aug 31, 2021, 04:01 PM ISTUpdated : Aug 31, 2021, 04:06 PM IST

मुंबई. सनी देओल (Sunny Deol) मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। ज्यादातर घर में ही अपना वक्त बिताने वाली प्रकाश कौर काफी समय बाद बेटे सनी के साथ नजर आई। 70 साल की सनी की मां इस उम्र में काफी फिट दिखी। वे एयरपोर्ट पर ग्रे कलर के सलवार सूट में स्पॉट हुई। इस दौरान उनके हाथ में एक बड़ा पर्स था। उनके बाल खुले थे और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चेहरे पर मास्क पहन रखा था। हालांकि, ये बात क्लियर नहीं हुई कि आखिर सनी मां को लेकर कहां जा रहे हैं। वहीं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सनी मां का खास ध्यान रखते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखने के बाद हर कोई सनी की तारीफ कर रहा है। नीचे पढ़ें आखिर ऐसा क्या किया सनी देओल ने जो हर तरफ उनके ही चर्चे हो रहे हैं...

PREV
17
आखिर सनी देओल ने 70 साल की मां प्रकाश कौर के साथ ऐसा क्या किया कि हर कोई कर रहा उनकी ही बात

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर सनी देओल मां के पीछे-पीछे चल रहे हैं। वहीं, अचानक प्रकाश कौर का दुपट्टा पीछे से जमीन पर घसीटता लगता है। ये देखकर सनी तुरंत झुककर दुपट्टा उठाते है और मां के कंधे पर डाल देते है। 

27

सनी देओल को इस तरह मां के साथ बिवे करता देख फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा बेटा हर मां को मिले.. सो केयरिंग बेटा सनी पाजी। लव यू रिस्पेक्ट। एक ने लिखा- सनी बाजी इज बेस्ट। एक अन्य ने लिखा- इसलिए कहते है असली स्टार। 

37

इसी तरह और भी लोगों ने कमेंट्स किए। एक ने लिखा- वाह बेटा वाह। एक ने कमेंट किया- लव यू ग्रेट सनी पाजी। एक बोला- सनी इज जेंटलमैन। एक ने भावुक होकर कमेंट किया- ऐसा बेटा सबको मिले। एक ही दिल तो है कितनी बार जीतोंगे, लव यू सनी पाजी। एक ने लिखा- इंडियन सिनेमा का लॉयन। ढाई किलो का हाथ। 

47

बता दें कि प्रकाश कौर गुजरने जमाने के एक्टर धर्मेंद्र की पहली पत्नी है। प्रकाश कौर शुरू से ही लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है। वे मुंबई में बेटे सनी और उनकी फैमिली के साथ रहती है। 

57

आपको बता दें कि धर्मेंद्र जब 19 साल के थे तब उनकी प्रकाश कौर से शादी हुई थी। कपल के चार बच्चे है दो बेटे सनी और बॉबी देओले। दो बेटियां अजेयता और विजेयता। कपल की दोनों बेटियां विदेश में ही रहती है।

67

धर्मेंद्र ने शादीशुदा और 4 बच्चों का पिता होने के बाद भी हेमा मालिनी से शादी की थी। हालांकि, वे हेमा से शादी करने के लिए पहली पत्नी को तलाक देना चाहते थे लेकिन प्रकाश कौर ने ऐसा करने से मना कर दिया था। 
 

77

प्रकाश कौर अपने बच्चों और पोतों के साथ ही घर पर वक्त बिताना पसंद करती है। उन्हें कभी किसी फिल्मी पार्टी या फिर इवेंट्स में नहीं देखा गया। उनके दोनों बेटे उनके साथ वाली फोटो कभी-कभार सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories