Celebs Spotted: आखिर मां को लेकर कहां चले सनी देओल, 70 की उम्र में ऐसी दिखती है धर्मेंद्र की पहली पत्नी

Published : Aug 30, 2021, 10:53 AM IST

मुंबई. आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अब मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हो रहे हैं। सेलेब्स अब अपनी रूटीन लाइफ में वापस लौट आए है। कुछ ने मुंबई से बाहर जाकर अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर शुरू कर दी है। इसी बीच सनी देओल (Sunny Deol) मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। ज्यादा घर में ही अपना वक्त बिताने वाली प्रकाश कौर बेटे सनी के साथ नजर आई। 70 साल की सनी की मां इस उम्र में काफी फिट दिखी। वे एयरपोर्ट पर ग्रे कलर के सलवार सूट में स्पॉट हुई। इस दौरान उनके हाथ में एक बड़ा पर्स था। उनके बाल खुले थे और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चेहरे पर मास्क पहन रखा था। हालांकि, ये बात क्लियर नहीं हुई कि आखिर सनी मां को लेकर कहां जा रहे हैं। नीचे देखें कौन-कौन से सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुए...

PREV
17
Celebs Spotted: आखिर मां को लेकर कहां चले सनी देओल, 70 की उम्र में ऐसी दिखती है धर्मेंद्र की पहली पत्नी

सनी देओल एयरपोर्ट पर मां के साथ-साथ ही चल रहे थे। उन्होंने सफेद रंग का टी-शर्ट और डार्क ग्रे कलर की जीन्स कैरी कर रखी थी। उन्होंने एक साइड बैग टांग रखा था और गॉगल भी पहने थे। 

27

बता दें कि प्रकाश कौर गुजरने जमाने के एक्टर धर्मेंद्र की पहली पत्नी है। प्रकाश कौर शुरू से ही लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है। वे मुंबई में बेटे सनी और उनकी फैमिली के साथ रहती है।

37

वहीं, सोनू सूद अपनी बहन और उनके बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। सोनू को देखते ही भीड़ बेकाबू होने लगी और हर कोई उनकी फोटोज क्लिक करके की जुगाड़ में नजर आया। इस दौरान सोनू अपने भांजे-भांजी को संभालते नजर आए।

47

सारा अली खान काल कपड़ों में एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने कैप के साथ ही मास्क भी पहन रखा था। वे लद्दाख से अपनी फिल्म की शूटिंग कर लौटी है। हालांकि, ये फिल्म कौन सी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं है। 

57

जाह्नवी और खुशी कपूर बांद्रा में स्पॉट हुई। दोनों ही ग्लैमरस अंदाज में दिखी। जाह्नवी ने जहां सफेद रंग की हाफ टी-शर्ट पहन रखी थी वहीं खुशी गुलाबी रंग की ड्रेस में नजर आई। 

67

उर्वशी रौतेला जुहू में नजर आई। इस दौरान उन्होंने फ्लोरल प्रिंट की शॉट्स पहन रखी थी। उनके बाल खुले थे और उन्होंने बड़ी फ्रेम का चश्मा भी पहन रखा था। उर्वशी ने बकायदा कार से उतरते ही कैमरामैन को पेज दिए।

77

गौहर खान पति जैद दरबार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई। वेकेशन मनाकर लौटा कपल अपना एयरपोर्ट पर अपना लगैज संभालता नजर आया। बता दें कि कपल के वेकेशन एन्जॉय करते कई फोटोज सामने आई थी।

Recommended Stories