मुंबई. पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी (Sunny Leone) का घर खुशियां से भर गया है। दरअसल, उनके भाई सुदीप वोहरा और भाभी करिश्मा नायडू के नन्ही परी ने जन्म लिया। सनी ने अपने भाई-भाभी और भतीजी के साथ वाली कई सारी फोटोज शेयर की है। एक फोटो में सनी अपनी भतीजी को गोद में लिए बेहद खुश नजर आ रही है। उनके साथ भाई भी दिख रहा है। फोटोज शेयर कर सनी ने लिखा- मैं गर्व से कह सकती हूं कि लिया कौर के जन्म जिंदगी में बदलाव का एक्सीरियंस हो रहा है। लाइफ कब शुरू होती है, ये केवल भगवान ही तय करते है और मैंने इसे अपनी आंखों के सामने भाई @chefsundeep और मेरी भाभी की वजह से देखा है। नीचे देखे सनी लियोनी की भतीजी और भाई-भाभी के खुशियों के पल की फोटोज...