होली से पहले सनी लियोनी ने बेटी को दिलाई पिचकारी, पसंदीदा खिलौना पाकर देखने लायक थी बेटी की खुशी

मुंबई। सनी लियोनी अक्सर अपने बच्चों के साथ नजर आती हैं। हाल ही में सनी लियोनी 4 साल की बेटी निशा कौर वेबर के साथ पीपा पिग म्यूजिकल राइड में पहुंचीं। होली के मौके पर यहां उन्होंने बेटी को एक पिचकारी दिलाई। अपनी पसंदीदा पिचकारी पाकर निशा इतनी खुश हुई कि बच्चों के साथ उछलने लगीं। इसके बाद 4 साल की निशा ने वहां मौजूद बच्चों के साथ खूब मस्ती की। सोशल मीडिया पर सनी लियोनी और उनकी बेटी की फोटो देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2020 11:54 AM IST / Updated: Mar 09 2020, 10:34 AM IST
18
होली से पहले सनी लियोनी ने बेटी को दिलाई पिचकारी, पसंदीदा खिलौना पाकर देखने लायक थी बेटी की खुशी
एक शख्स ने लिखा- एक मां के नजरिए से देखें तो सनी लियोनी सबसे बेहतर काम कर रही हैं। वहीं एक और शख्स बोला, सनी लियोनी परफेक्ट मां बन सकती हैं।
28
बता दें कि सनी लियोनी ने 4 साल की निशा को गोद लिया है। उन्होंने 30 सितंबर 2016 को CARA के वेब पोर्टल के जरिए बच्चे को गोद लेने के लिए आवेदन किया था।
38
आवेदन के लगभग 9 महीनों बाद 21 जून 2017 को उन्हें इस बच्ची के बारे में बताया गया। इसके बाद उन्होंने निशा को अडॉप्ट करने का फैसला किया।
48
कम ही लोग जानते हैं कि सनी लियोनी ने जिस बच्ची को अडॉप्ट किया है, उसे पहले 11 पेरेंट्स ने अपनाने से इंकार कर दिया था। दरअसल, निशा को न अपनाने की बड़ी वजह उसका काला रंग बताया गया था। बच्चों को गोद देने वाली चाइल्ड अडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी (सीएआरए) के सीईओ, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार ने इस बात का खुलासा किया था।
58
दीपक कुमार के मुताबिक, "ज्यादातर फैमिली बच्चे के रंग, चेहरे और बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री को लेकर बेहद उत्सुक रहते हैं और इन्हीं वजहों से बच्चों को अपनाया या ठुकराया जाता है। यही वजह रही कि निशा को 11 फैमिली ने अडॉप्ट करने से इंकार कर दिया था।"
68
बता दें कि निशा के अलवा सनी लियोनी के दो बेटे नोह और अशेर हैं। इनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था। 4 मार्च, 2018 को सनी लियोनी दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं।
78
पोर्न स्टार से एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी ने 2011 में ब्वॉयफ्रेंड डेनियल वेबर से शादी की।
88
बेटे के साथ सनी लियोनी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos