बच्ची को इस वजह से गोद नहीं लेना चाह रहा था कोई, फिर 3 साल पहले सनी लियोनी ने हंसते हुए अपनाया

मुंबई। सनी लियोनी इन दिनों पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों के साथ अमेरिका में हैं। सनी ने आज से 3 साल पहले बेटी निशा को महाराष्ट्र के लातूर से गोद लिया था। उस वक्त निशा करीब 2 साल की थी। निशा को गोद लिए हुए 3 साल बीत चुके हैं। इस मौके पर सनी लियोनी ने बेटी के नाम एक इमोशनल चिट्ठी लिखी है। सनी ने निशा के अलावा पति और दोनों बेटों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए निशा को उनकी लाइफ में आने के लिए शुक्रिया कहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2020 2:37 PM / Updated: Jul 17 2020, 09:51 PM IST
110
बच्ची को इस वजह से गोद नहीं लेना चाह रहा था कोई, फिर 3 साल पहले सनी लियोनी ने हंसते हुए अपनाया

सनी लियोनी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 3 साल पहले तुमने हमें चुना था अपने मम्मी-पापा के रूप में। तुमने हम पर विश्वास जताया था कि हम तुम्हारा पूरी तरह ध्यान रखेंगे। जैसे ही मेरी तुम पर नजर पड़ी, मैं समझ गई थी कि तुम ही मेरी बेटी हो। 

210

सनी लियोनी ने आगे लिखा, जब मैं तुम्हें देखती हूं तो मुझे तुम्हारे भीतर एक मजबूत इंडिपेंडेंट लड़की नजर आती है, जो कि आगे जाकर तुम बनोगी। मैं हर मोड़ पर तुम्हारे साथ रहूंगी। 

310

निशा मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं। हैप्पी gotcha डे। तुम हमारी जिंदगी की रोशनी हो और हर दिन हमारे खुश रहने की वजह भी तुम ही हो।  

410

वहीं सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने भी बेटी के लिए एक पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने लिखा- 3 साल पहले तुम हमारी जिंदगी में आईं। तुम हमारे लिए सबसे स्पेशल इंसान हो।

510

16 जुलाई 2017 को सनी और डेनियल ने लातूर (महाराष्ट्र) के एक अनाथालय से बेटी निशा को गोद लिया था। उस वक्त निशा करीब 21 महीने की थी। एडॉप्शन एजेंसी CARA के मुताबिक, सनी और डेनियल से पहले 11 कपल्स निशा को गोद लेने से इनकार कर दिया था।

610

दरअसल, निशा को न अपनाने की बड़ी वजह उसका काला रंग बताया गया था। बच्चों को गोद देने वाली चाइल्ड अडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी (सीएआरए) के सीईओ, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार ने इस बात का खुलासा किया था।

710

दीपक कुमार के मुताबिक, "ज्यादातर फैमिली बच्चे के रंग, चेहरे और बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री को लेकर बेहद उत्सुक रहते हैं और इन्हीं वजहों से बच्चों को अपनाया या ठुकराया जाता है। यही वजह रही कि निशा को 11 फैमिली ने अडॉप्ट करने से इंकार कर दिया था।"

810

बता दें कि निशा के अलवा सनी लियोनी के दो बेटे नोह और अशेर हैं। इनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था। 4 मार्च, 2018 को सनी लियोनी दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं। पोर्न स्टार से एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी ने 2011 में ब्वॉयफ्रेंड डेनियल वेबर से शादी की।

910

सनी लियोनी मई महीने में अपने तीनों बच्चों और पति डेनियल वेबर के साथ मुंबई से अमेरिका के कैलिफोर्निया चली गई थीं। उनके मुताबिक इस मुश्किल समय में उनके लिए अमेरिका में रहना ही ठीक है। सनी ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करके बताया भी था कि उन्होंने ये फैसला अपने बच्चों के लिए लिया है।

1010

सनी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में देखा गया था। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन लीड रोल में थे। आगे आने वाले समय में सनी, 'कोका कोला' और हेलेन नाम की फिल्मों में नजर आने वाली हैं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos