मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों के दमदाम विलेन में से एक सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi) 75 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 17 दिसंबर, 1946 को बलूचिस्तान के क्वेटा में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। यूं तो उन्होंने फिल्मों में कई तरह के रोल प्ले किए लेकिन उन्हें आज भी विलेन के तौर पर ही याद किया जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में रोल प्ले कर अपने जमाने के कई स्टार्स को मात दी। फिलहाल वे फिल्मों से दूर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। आपको बता दें कि 1947 में देश का विभाजन हुआ, जिसके बाद उनका परिवार भारत आ गया। भारत आने के बाद वो और उनका परिवार शुरुआत में पंजाब में रहा। फिर वो हैदराबाद शिफ्ट हो गए और इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री की। पढ़ाई के साथ खेलकूद में इंट्रेस्ट रखने वाले सुरेश का बचपन काफी मुश्किलों में बीता। नीचे पढ़े अपनी आवाज और एक्टिंग के दम पर फिल्मों में नाम कमाने वाले सुरेश ओबेरॉय को आखिर कैसे मिली बॉलीवुड में एंट्री...