इसके बाद 'शुद्ध देसी रोमांस', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' और 'पीके' जैसी फिल्मों में सुशांत नजर आए। साल 2016 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाकर सुशांत बॉलीवुड में छा गए। इसके बाद वो 'राब्ता', 'केदारनाथ', 'सोनचिड़िया', 'छिछोरे' और 'ड्राइव' में नजर आए।