रिया के सपोर्ट में आई फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड, बोली-'उन्हें सुशांत से प्यार करने की मिल रही सजा'

मुंबई. सुशांत सिंह राजपुत सुसाइड केस में रिया को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, हालांकि अभी सीबीआई के मुताबिक, सुशांत के मर्डर का सबूत उनके हाथ नहीं लगा है। ऐसे में तापसी पन्नू और विद्या बालन के बाद अब फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने रिया को सपोर्ट किया है और उन्होंने कहा कि 'वो उन्हें तब से जानती हैं, जब वो 16 साल की थीं। रिया को सुशांत से प्यार करने की सजा दी जा रही है।' बता दें कि सुशांत की मौत के बाद रिया शिबानी के साथ दिखाई दी थीं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 10:18 AM IST / Updated: Sep 02 2020, 05:13 PM IST
17
रिया के सपोर्ट में आई फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड, बोली-'उन्हें सुशांत से प्यार करने की मिल रही सजा'

दरअसल, शिबानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं रिया चक्रवर्ती को तबसे जानती हूं, जब वह 16 साल की थीं, वाइब्रेंट, मजबूत, जिंदादिल और ब्राइट स्पार्क की तरह...जीवन से भरी हुई।' 

27

'बीते कुछ महीनों में मैं उनकी और उनके परिवार की पर्सनैलिटी का इन सबसे उल्टा साइड देख रही हूं (ऐसे दयालु और गर्मजोशी से मिलने वाले जो आपने नहीं देखे होंगे) ऐसा कष्ट झेला है, जो कोई सोच भी नहीं सकता। हमने देखा है कि मीडिया किस तरह से गिद्धों जैसा व्यवहार कर रहा है जैसे किसी डायन के शिकार पर हों। एक बेगुनाह परिवार पर इल्जाम लगा रहे हैं और टूट जाने की हद तक टॉर्चर कर रहे हैं।'

37

शिबानी आगे लिखती हैं, 'उसके आधारभूत मानव अधिकार भी छीन लिए गए क्योंकि मीडिया तो जज, जूरी और जल्लाद की भूमिका में है। हमने पत्रकारिता की मौत और मानवता का भयावह रूप देख देखा है! उसका गुनाह क्या था? उसने एक लड़के को प्यार किया, उसके खराब दिनों में उसकी देखभाल की, उसके साथ रहने के लिए अपनी जिंदगी रोक दी। और जब उसने फांसी लगा ली तो हम क्या बन गए?' 
 

47

'मैंने खुद देखा है कि इन सबसे उसकी मां की सेहत कैसे खराब हो गई, 20 साल तक देश की सेवा करने वाले उसके पिता पर इसका कैसे असर पड़ा है, कितनी जल्दी उसके भाई को बड़ा होना पड़ा और कितना मजबूत होना पड़ रहा है।'

57

शिबानी रिया का हौसला बढ़ाते हुए आगे लिखती हैं, 'मेरी रिया तुम ताकतवर हो और बहुत झुकने वाली हो। तुम जैसी इंसान हो और जैसे जानते हुए कि सच तुम्हारे साइड है, तुम लड़ रही हो, मेरे मन में तुम्हारे लिए बहुत प्यार और आदर है। मुझे बहुत दुख है कि तुम्हें इन सबसे गुजरना पड़ा। मुझे दुख है कि हम बेहतर नहीं थे।' 

67

'मुझे दुख है कि बहुत सारे लोगों ने तुमको निराश किया, शक किया, जब तुम्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी तो तुम्हारे साथ नहीं थे। मुझे दुख है कि तुमने जीवन में जो सबसे अच्छा काम किया (सुशांत की देखभाल करना) उसने तुम्हें जीवन का सबसे खराब अनुभव दिया। मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूं।'

77

इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही शिबानी ने कैप्शन में लिखा, 'मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं और तुम्हारी ओर से खड़ी हूं।' बता दें, शिबानी दांडेकर अक्सर फरहान के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। दोनों को साथ वकेशन पर भी देखा जाता रहा है। वो साथ में सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज भी शेयर करते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos