एक्टर के आत्महत्या मामले में इस हीरोइन से हुई 11 घंटे पूछताछ, पुलिस के सवालों ने की हालत खराब

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला दिन-ब-दिन गर्माता ही जा रहा है। हर रोज पुलिस को कुछ नए सुराग मिल रहे हैं। मुंबई पुलिस इस मामले में गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। गुरुवार को पुलिस ने सुशांत तथाकथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से करीब 11 घंटे पूछताछ की। रिया से पुलिस ने हजारों सवाल पूछे। जब वे पुलिस स्टेशन के बाहर निकली तो उनके चेहरे पर मायूसी और डर साफ झलक रहा था। उन्होंने ने मीडिया से कोई बात नहीं की, बस सबके सामने हाथ जोड़े खड़ी रही। बता दें कि वे यहां पिता के साथ पहुंची थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2020 5:41 AM IST / Updated: Jun 20 2020, 10:11 AM IST

18
एक्टर के आत्महत्या मामले में इस हीरोइन से हुई 11 घंटे पूछताछ, पुलिस के सवालों ने की हालत खराब

खबरों की मानें तो पुलिस द्वारा की गई 11 की घंटे की पूछताछ में रिया ने सुशांत और उनकी मौत से जुड़े कई राज खोले। हालांकि, उन्होंने क्या बताया अभी ये बात सामने नहीं आई है।

28

11 घंटे की पूछताछ के बाद रिया की हालात खराब हो गई और वे मीडिया से बात तक करने की स्थिति में नहीं थी। इतना ही नहीं उनके पिता भी काफी परेशान नजर आ रहे थे।

38

सुशांत और रिया कई साल से एक-दूसरे के साथ लिवइन रिलेशनशिप में थे।

48

पुलिस फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत के लिए कैसा माहौल था, इसे भी समझने की कोशिश कर रही है। पुलिस जल्द ही एक बड़े प्रोडक्शन हाउस को बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजेगी, जिसके साथ सुशांत ने अगली फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। 

58

सुशांत की मैनेजर श्रुति ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक्टर के साथ जुलाई 2019 से लेकर फरवरी 2020 तक काम किया था। इस दौरान वह आर्थिक तौर पर बेहद मजबूत थे। इसके अलावा सुशांत की पीआर राधिका निहलानी का भी बयान दर्ज किया गया है। 

68

रिपोर्ट्स की मानें तो उनके घर से पुलिस ने 5 डायरी और कुछ अहम कागजात बरामद किए हैं। इसी के साथ कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट भी मिले है, जिससे पता चला है कि उनको कुछ फिल्में ऑफर हुई थी लेकिन बाद में वो उन फिल्मों का हिस्सा नहीं थे। मुंबई पुलिस इस मामले में गहराई से जांच-पड़ताल करने वाली है। 

78

कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्मी दुनिया में हो रही उथल-पुथल के चलते सुशांत परेशान थे। हाल ही में महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने ट्विट कर लिखा था कि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल करेगी और ये भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि कहीं प्रोफेशनल दुश्मनी की वजह से ही सुशांत ने ऐसा कदम तो नहीं उठा लिया? 

88

मुंबई पुलिस सुशांत आत्महत्या मामले में 7 बड़े फिल्म निर्माताओं से भी पूछताछ करेगी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनको इंडस्ट्री के बड़े-बड़े निर्माताओं ने बैन कर दिया था। पुलिस सुशांत आत्महत्या मामले की जांच अलग-अलग एंगल से कर रही है, ताकि सच सभी के सामने आ सके। खबरों की मानें तो सुशांत को पिछले 6 महीने में करीब 7 फिल्मों से निकाल दिया गया था। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos