हालांकि पिछले दिनों सुशांत के सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) रहे संदीप श्रीधर ने कहा था कि वे जिस रकम यानी 15 करोड़ रुपए का दावा कर रहे हैं, वो सुशांत के अकाउंट में थी ही नहीं। उन्होंने कहा था, सुशांत आम लोगों की तरह ही शॉपिंग, किराया और दूसरी चीजों पर पैसे खर्च करते थे। संदीप श्रीधर के मुताबिक, सुशांत की इनकम इतनी नहीं थी, जितना दावा किया जा रहा है। पिछले एक साल से उनकी कमाई कम हो गई थी। हालांकि, कहा जा रहा है कि सालभर पहले संदीप श्रीधर को रिया के भाई शोविक ने ही सुशांत के यहां बतौर सीए लगवाया था।