जब सुशांत की बहन ने 5 साल के बेटे को बताया मामा नहीं रहे, तो बच्चे ने कही रूला देने वाली बात

Published : Jun 17, 2020, 12:03 PM ISTUpdated : Jun 19, 2020, 10:11 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर ने सभी को तोड़कर रख दिया है। उन्होंने रविवार (14 जून) को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे और उनका इलाज भी चल रहा था। उनके जाने से परिवार के साथ ही फैन्स भी काफी सदमे में है। बता दें कि सोमवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में उनके पिता, बहन और चाचा मौजूद थे। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है। उन्होंने इस मामले में कई लोगों के बयान भी दर्ज किए है। बता दें कि अमेरिका में रहने वाली सुशांत की बहन अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थी, हालांकि, वे भाई की अस्थियां विसर्जन करने के दौरान देश आ गई थी। 

PREV
16
जब सुशांत की बहन ने 5 साल के बेटे को बताया मामा नहीं रहे, तो बच्चे ने कही रूला देने वाली बात

अमेरिका में रहने वाली उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति समय पर टिकट न मिल पाने की वजह से भाई के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई। उन्होंने सोशल मीडिया जरिए अपना शोक व्यक्त किया था। अब उन्होंने एक रूला देने वाली बात शेयर की है।

26

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि सुशांत की मौत पर उन्होंने अपने 5 साल के बेटे को यह बात बताई जिस पर उनके बेटे ने दिल को छू लेने वाली बात कह दी।

36

श्वेता ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब मैंने बेटे को यह खबर सुनाई कि उसके मामा नहीं रहे, तो उसने तीन बार एक ही बात कही, उसने कहा कि वह आपके दिल में जिंदा हैं।' 

46

उन्होंने आगे लिखा 'जब एक पांच साल का बच्चा ऐसा कह सकता है तो सोचें कि हम सभी को कितना मजबूत होना चाहिए।'

56

बता दें कि श्वेता सिंह मंगलवार को अमेरिका से इंडिया के रवाना हो गई है। वे दिल्ली के रास्ते मुंबई पहुंचेगी। हालांकि, वे कोरोना के कारण क्वारेंटीन को लेकर भी चिंतित हैं।

66

बेटे के साथ सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories