श्वेता ने अपनी शादी की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें सुशांत भी बहन के साथ फोटो में नजर आ रहे हैं। श्वेता ने ये भी बताया कि कितनी मन्नतों के बाद सुशांत का जन्म हुआ था। श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, मम्मी-पापा हमेशा से एक बेटा चाहते थे। उन्होंने मन्नत मांगी थी और दो साल तक मां भगवती की पूजा करते रहे। व्रत रखे, मेडिटेशन किया, पूजा, हवन किया, हर धार्मिक जगहों पर गए। वे चाहते थे उनके दूसरा बच्चा बेटा ही हो।