24 साल की उम्र में ही बिना शादी के मां बन गई थीं सुष्मिता, इस वजह से 45 की उम्र में भी हैं कुंवारी

मुंबई. सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1975 में हैदराबाद में हुआ था। वो हैदराबाद के एक वैद्यब्राह्मण परिवार में जन्मीं। सुष्मिता के पिता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे और उनकी मां दुबई बेस्ड स्टोर में ज्वेलरी डिजाइनर थीं। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से दुनिया में नाम कमाया ही लेकिन इसके साथ-साथ वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। सुष्मिता ने सिंगल पैरेंट बनकर सभी को चौंका दिया...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 8:59 AM / Updated: Nov 20 2020, 11:11 AM IST
17
24 साल की उम्र में ही बिना शादी के मां बन गई थीं सुष्मिता, इस वजह से 45 की उम्र में भी हैं कुंवारी

सुष्मिता ने सिंगल पैरेंट बनकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया, जिनके नाम रिने और एलीशा हैं। सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने खुद रिने को ये बात बताई थी कि उन्होंने उसे गोद लिया था। सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने एक खेल के जरिए रिने को ये बात बताई थी।

27

बता दें कि सुष्मिता ने रिने को 2000 में और अलीषा को 2010 में गोद लिया था। जब सुष्मिता ने रिने को गोद लिया था तो वो 25 साल की थीं और एक्ट्रेस ने शादी भी नहीं की थी। ऐसे में लोग उन्हें लेकर बातें बनाने लगे थे कि अब उनसे शादी कौन करेगा। लेकिन, सुष्मिता सेन ने हार नहीं मानी और अपनी दोनों बेटियों की सिंगल पैरेंट के तौर पर परवरिश की है।
 

37

सुष्मिता सेन 45 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं, लेकिन दो बच्चों की मां भी हैं। ऐसे में एक बार एक्ट्रेस ने शादी ना करने को लेकर कहा था कि कैसे एक शख्स ने शादी को लेकर उन पर सवाल उठाए थे तो सुष्मिता सेन के पिता ने जवाब दिया था। 
 

47

उन्होंने कहा था कि 'क्या आपको लगता है कि मैंने अपनी बेटी की परवरिश ऐसी की है कि वह बस किसी की पत्नी बनकर पहचानी जाए? ऐसे में पिता की इस बात से साफतौर से जाहिर होता है कि परिवार की ओर से एक्ट्रेस पर शादी को लेकर कोई दबाव नहीं था।

57

सुष्मिता सेन ने अपनी जिंदगी में बड़ी सफलता हासिल की है और आज वो बिना शादी के भी अपनी जिंदगी में खुश हैं। वो महिलाओं के लिए इंस्पीरेशन का काम करती हैं। 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाया था।

67

बहरहाल, सुष्मिता सेन को 45 की उम्र में उनका प्यार अब मिल चुका है। वो अब मॉडल रोहमन शॉल को डेट करने को लेकर चर्चा में रहती हैं। रोहमन एक्ट्रेस से 16 साल छोटे हैं। 

77

रोहमन को भी सुष्मिता सेन की कंपनी इन्जॉय करना काफी अच्छा लगता है। वो उनके साथ हमेशा ही नजर आते हैं। दोनों साथ में फोटो और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos