सुष्मिता ने इस सवाल का जवाब देकर ऐश्वर्या को दी थी मात, 18 साल की उम्र में बन गई थीं मिस यूनिवर्स

मुंबई। 26 साल पहले मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) 45 साल की हो गई हैं। 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में एक बंगाली परिवार में जन्मीं सुष्मिता ने 21 मई, 1994 को मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम कर सुष्मिता ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया था। सुष्मिता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। मिस यूनिवर्स  कॉन्टेस्ट के दौरान सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को हराते हुए ये खिताब अपने नाम किया था। दरअसल, इस कॉन्टेस्ट के आखिरी में सुष्मिता सेन का मुकाबला ऐश्वर्या राय से था। दोनों से ही एक कॉमन सवाल पूछा गया था, जिसमें सुष्मिता ने बाजी मार ली थी। आखिर क्या था वो सवाल?

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 8:50 AM IST / Updated: Nov 19 2020, 03:31 PM IST
18
सुष्मिता ने इस सवाल का जवाब देकर ऐश्वर्या को दी थी मात, 18 साल की उम्र में बन गई थीं मिस यूनिवर्स

कॉमन सवाल में दोनों से ही पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था कि 'अपने जन्म का समय, लेकिन सुष्मिता सेन ने कहा था, 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'।

28

इसके अलावा जब इसी कॉन्टेस्ट के दौरान सुष्मिता से पूछा गया था कि अगर आपके पास पैसा और वक्त होगा, तो क्या एडवेंचर करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि उनके हिसाब से एडवेंचर वो होता है, जो आप अंदर से महसूस करते हैं। उन्हें बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है। मौका मिला तो वो उनके साथ वक्त गुजारना चाहेंगी। यही उनके लिए एडवेंचर होगा।

38

बता दें कि सुष्मिता सेन के मिस यूनिवर्स बनने के 26 साल पूरे होने की खुशी में उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी उन्हें अलग अंदाज में विश किया था। रोहमन शॉल ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन की एक पुरानी फोटो शेयर की थी, जो उनके मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के समय की थी। 

48

सुष्मिता सेन की फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में रोहमन ने उन्हें 'जान' कहते हुए इस खास दिन के लिए बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने सुष्मिता सेन के लिए अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें उन पर गर्व है।

58

बता दें, सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। मीडिया में रोहमन और सुष्मिता का एक-दूसरे को डेट की खबरें छाई रहती हैं। दोनों की साथ में फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
 

68

सुष्मिता सेन ने करीब 10 सालों बाद एक बार फिर एक्टिंग में कमबैक किया है। सुष्मिता की वेब सीरीज 'आर्या' इसी साल 19 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई, जिसके लिए उन्हें खूब सराहना भी मिली। सुष्मिता के मुताबिक, आर्या में मेरा किरदार बहुत ही प्रोग्रेसिव महिला का है। एक हाउसवाइफ से डॉन बनने तक की जर्नी है। एक स्ट्रॉन्ग किरदार है। 

78

सुष्मिता ने अब तक शादी नहीं की है। शादी की बात पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि हर अच्छे काम का एक सही वक्त होता है और इसके लिए सब्र करना पड़ता है। वो समय अभी नहीं आया है, लेकिन वो दिन जरूर आएगा। हालांकि, बिना शादी के वो दो बच्चों की मां हैं। दरअसल, सुष्मिता ने दो बेटियों को गोद लिया है जिनमें एक का नाम अलीशा और दूसरी का रिनी है।

88

1996 में हिंदी फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सुष्मिता हिंदी के अलावा तमिल और बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सुष्मिता यूं तो बॉलीवुड में बीते 24 सालों से एक्टिंग कर रही हैं, लेकिन गिनी-चुनी फिल्मों में ही नजर आती हैं। सुष्मिता ने एक्टिंग करियर के दौरान 'सिर्फ तुम', 'मैं हूं ना', 'आंखें', 'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यूं किया' जैसी कई कामयाब फिल्में दी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos