मुंबई। 26 साल पहले मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) 45 साल की हो गई हैं। 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में एक बंगाली परिवार में जन्मीं सुष्मिता ने 21 मई, 1994 को मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम कर सुष्मिता ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया था। सुष्मिता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के दौरान सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को हराते हुए ये खिताब अपने नाम किया था। दरअसल, इस कॉन्टेस्ट के आखिरी में सुष्मिता सेन का मुकाबला ऐश्वर्या राय से था। दोनों से ही एक कॉमन सवाल पूछा गया था, जिसमें सुष्मिता ने बाजी मार ली थी। आखिर क्या था वो सवाल?