बेटे की मौत का गम झेल रही 38 साल की एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, रोते हुए इस तरह बयां किया अपना दर्द

Published : Nov 19, 2020, 12:13 PM ISTUpdated : Nov 21, 2020, 10:10 AM IST

मुंबई. वर्ल्ड प्रीमैच्योर डे (world prematurity day) के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (celina jaitly) ने एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है। सेलिना ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने बच्चे के प्रीमैच्योर जन्म के दौरान मौत का गम झेला था। सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे की कुछ फोटोज शेयर कीं। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों का समय से पहले पैदा होना यानी प्रीमैच्योर जन्म एक बहुत ही कठिन समस्या है। बता दें कि ये पोस्ट सेलिना ने 17 नवंबर को लिखी थी। उन्होंने प्रीमेच्योर बच्चों यानी समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के बर्थ पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने फैंस से अपने नन्हें बच्चे के लिए दुआएं भी मांगी हैं।

PREV
16
बेटे की मौत का गम झेल रही 38 साल की एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, रोते हुए इस तरह बयां किया अपना दर्द

सेलिना ने लिखा- वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे 17 नवंबर 2011 को शुरू किया गया था। इस दिन का अर्थ है कि उन लाखों बच्चों की जिंदगियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए जो समय से पहले जन्म ले लेते हैं। 

26

सेलिना अपने पोस्ट में बताया कि बच्चों का समय से पहले जन्म लेना बहुत ही गंभीर समस्या है लेकिन एक उम्मीद हमेशा रहती है, जो माता-पिता इस समय एनआईसीयू में हैं, उन्हें मैं और मेरे पति पीटर हाग भरोसा दिला सकते हैं कि चीजें अब पहले से बेहतर हो रही हैं।

36

सेलिना आगे लिखा- हमने अपने एक बच्चे को एनआईसीयू में दिल के दर्द से जूझते हुए देखा है और दूसरे का अंतिम संस्कार किया है। लेकिन हम एक उम्मीद पर जिंदा रहते हैं। एनआईसीयू के डॉक्टर और नर्सों ने दुबई में बिना थके बेहतरीन काम किया। उन्होंने पूरी कोशिश की है कि हमारा बच्चा आर्थर हमारे साथ घर आए। 
 

46

उन्होंने लिखा- बहुत से बच्चे अब भी चिकित्सा को चुनौती देते हैं। कुछ बच्चे उनमें से बड़े होकर स्वस्थ हो जाते हैं, कुछ बच्चे उन्हीं में से विंस्टन चर्चिल और अल्बर्ट आइंस्टाइन जैसे मशहूर होते हैं। हमारा बच्चा आर्थर जेटली हाग भी उनमें से एक है। दुआ करिए कि हमारा बच्चा हमेशा हमारे साथ रहे और जल्दी जन्म लेने वाले बच्चों का खास ख्याल रखें।

56

सेलिना ने 23 जुलाई, 2011 को पीटर हेग से शादी की थी। 2012 में उन्होंने विंस्टन और विराज नाम के दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इसके बाद 10 सितंबर, 2017 को सेलिना ने फिर से ट्विंस को जन्म दिया। इस बार उनके घर आर्थर हेग और शमशेर हेग ने जन्म लिया लेकिन हार्ट प्रॉब्लम के कारण शमशेर इस दुनिया को अलविदा कह गया।

66

काफी समय से फिल्मों से सेलिना फिलहाल अपने फैमिली के साथ समय बिता रही है। उन्होंने अपना सपना मनी-मनी, जानशीन, नो एंट्री, थैंक यू, खेल, शका लका बूम-बूम, पेइंग गेस्ट, टॉम, डिक एंड हैरी, मनी है तो हनी जैसी फिल्मों में काम किया है। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी वे बॉलीवुड में सफलता पाने में कामयाब नहीं हो पाई।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories