काफी समय से फिल्मों से सेलिना फिलहाल अपने फैमिली के साथ समय बिता रही है। उन्होंने अपना सपना मनी-मनी, जानशीन, नो एंट्री, थैंक यू, खेल, शका लका बूम-बूम, पेइंग गेस्ट, टॉम, डिक एंड हैरी, मनी है तो हनी जैसी फिल्मों में काम किया है। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी वे बॉलीवुड में सफलता पाने में कामयाब नहीं हो पाई।