जब ऐश्वर्या राय से इतना डर गई थी सुष्मिता सेन कि नहीं करना चाहती थी ये काम, फिर यूं पड़ी बच्चन बहू पर भारी

Published : Nov 19, 2020, 11:36 AM ISTUpdated : Nov 22, 2020, 10:28 AM IST

मुंबई. मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (sushmita sen) 45 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 19 नवंबर,1975 को हैदराबाद में हुआ। मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता में एक्टिंग फील्ड में करियर बनाने की सोची और फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, सुष्मिता का एक्टिंग करियर बहुत खास नहीं रहा। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने करीब- करीब एक्टिंग छोड़ दी। हालांकि, कुछ समय पहले वे एक वेब सीरिज में नजर आई थी। वैसे, सुष्मिता एक्टिंग से ज्यादा अपने लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में रही। कईयों के साथ इश्क फरना चुकी सुष्मिता फिलहाल खुद से 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉ के साथ रिलेशनशिप में है। आपको बता दें कि उन्होंने मात्र 18 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। मिस इंडिया प्रतियोगिता में वे ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) भारी पड़ गई थी। इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। 

PREV
19
जब ऐश्वर्या राय से इतना डर गई थी सुष्मिता सेन कि नहीं करना चाहती थी ये काम, फिर यूं पड़ी बच्चन बहू पर भारी

सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय दोनों ने ही 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन गोवा में हुआ था। दोनों ही मिस इंडिया जीतने की मजबूत दावेदार थीं। यही नहीं सुष्मिता खुद भी मानती थीं कि ऐश्वर्या उन पर भारी पड़ रही थीं क्योंकि वे बेहद खूबसूरत हैं। 

29

लेकिन एक समय ऐसा भी था जब ऐश्वर्या की खूबसूरती के आगे सुष्मिता ने हार मान ली थीं लेकिन फिर उनकी मां की एक सीख ने उनका हौसला बढ़ाया। 

39

एक चैट शो में सुष्मिता ने इस किस्से का खुलासा किया था। जब उनसे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के बारे में पूछा गया तो सुष्मिता ने कहा था- जब मुझे पता लगा कि ऐश्वर्या भी इसमें जा रही हैं तो मैं तो मिस यूनिवर्स का एंट्री फॉर्म वापस लेने वाली थी क्योंकि मुझे लगा कि ऐश्वर्या लंबी और खूबसूरत हैं। सभी उनकी खूबसूरती के दिवाने हैं और इतनी खूबसूरत लड़की के आगे लोग मुझे क्यों पसंद करेंगे?  लेकिन इसके लिए मैं अपनी मां की शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्होंने ही मुझे समझाया कि अगर तुम हार कर आओगी तो मुझे स्वीकार होगा लेकिन तुम इस साल अपना मौका किसी और को दे दो ये मैं मंजूर नहीं करूंगी। 

49

सुष्मिता ने कहा था- मैं सिर्फ और सिर्फ अपनी मां के लिए इसमें गई थी और हैरानी की बात ये रही कि मैं जब गई तो मैं जीत कर वापिस लौटीं और मैं हैरान थी। 

59

मिस इंडिया के आखिरी राउंड में सुष्मिता और ऐश्वर्या के बीच टाई हो गया था। जज ने दोनों को ही 9.33 नंबर दिए थे। इसके बाद ये तय हुआ कि दोनों से एक-एक सवाल पूछा जाएगा, जिसका जवाब अच्छा होगा वह मिस इंडिया का खिताब जीत जाएंगी।

69

इसके बाद जज ने ऐश्वर्या से सवाल पूछा- आप अपने पति में क्या खूबी देखना चाहेंगी। रिज फॉरेस्टर की तरह बोल्ड एंड ब्यूटीफुल या मैसन कैपवेल के जैसा। बता दें कि रिज फॉरेस्टर और मैसन कैपवेल दोनों ही हॉलीवुड सीरीज के कैरेक्टर के नाम हैं। जवाब में ऐश्वर्या ने कहा था- मैसन। हम दोनों में बहुत सी चीजें एक जैसी हैं। मैसन बहुत केयरिंग हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। जो मुझसे मेल खाता है।

79

सुष्मिता से सवाल पूछा गया था- आपको अपने देश के टेक्सटाइल हेरिटेज के बारे में क्या जानकारी है? ये कब से शुरू हुआ? और आप क्या पहनना पसंद करेंगी?' यही वह सवाल था जिसका जवाब देकर सुष्मिता, ऐश्वर्या पर भारी पड़ी थीं। उन्होंने कहा था- मुझे लगता है कि ये महात्मा गांधी के समय से शुरू हुआ था। इसे बहुत लंबा समय बीत चुका है। मुझे भारतीय और पारंपरिक कपड़े पहनना बहुत पसंद है। मैं अपनी वॉर्डरोब में भारतीय कपड़े रखना चाहूंगी। इसी साल यानी 1994 में सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम किया था।

89

बता दें कि सुष्मिता ने रिने को 2000 में और अलीषा को 2010 में गोद लिया था। जब सुष्मिता ने रिने को गोद लिया था तो वो 24 साल की थीं और एक्ट्रेस ने शादी भी नहीं की थी। ऐसे में लोग उन्हें लेकर बातें बनाने लगे थे कि अब उनसे शादी कौन करेगा। लेकिन, सुष्मिता सेन ने हार नहीं मानी और अपनी दोनों बेटियों की सिंगल पेरेंट के तौर पर परवरिश की है।

99

सुष्मिता ने 1996 में बॉवीनुड में कदम रखा। उन्होंने जोर, सिर्फ तुम, हिंदुस्तान की कसम, बीवी नं. वन, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोतला, नायक, आंखे, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, बेवफा, नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories