मांग टीका, बड़ी सी नथ और गुलाबी रंग का लहंगा पहन सुष्मिता सेन की भाभी ने की गणगौर पूजा, PHOTOS

मुंबई. राजस्थान में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार गणगौर देश के अन्य हिस्सों में भी मनाया गया। आमजनों की तरह ही सेलेब्स ने इस दिन को धूमधाम से मनाया। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (CharuAsopa) ने भी परिवार के साथ गणगौर की पूजा की। इस दौरान वे एकदम राजस्थानी लुक में नजर आई। उन्होंने इस दौरान गुलाबी रंग की लहंगा पहन रखा था। मांग टीका, बड़ी सी नथ, नेकलेस और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहनकर उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया था। ओवरऑल वे बहुत खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गणगौर पूजा और मस्ती करते हुए कुछ फोटोज भी शेयर की है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 10:54 AM IST
110
मांग टीका, बड़ी सी नथ और गुलाबी रंग का लहंगा पहन सुष्मिता सेन की भाभी ने की गणगौर पूजा, PHOTOS

गणगौर का जश्न मनाते समय चारू असोपा ने अपनी सहेलियों के साथ डांस किया। सामने आई फोटोज में चारू असोपा राजस्थानी धुन पर थिरकती नजर आ रही हैं।

210

फोटो शेयर करते हुए चारू ने सभी को गणगौर की शुभकामनाए दीं। चारु की फोटोज जमकर वायरल हो रही है और उनके लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है। 

310

चारू ने फ्रेंड्स और घरवालों के साथ गणगौर की पूजा की। इस दौरान सबी ने मिलकर गणगौर माता को फूल भी चढ़ाएं।

410

पूजा करने के बाद चारू फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती आई। इस दौरान सभी ने मिलकर फोटोज क्लिक करवाने के लिए जमकर पोज भी दिए। 

510

चारू ने मंदिर के सामने बैठकर भी पोज दिए। फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने घर के गणगौर पूजा के लिए अच्छे से मंदिर सजाया था।

610

पूजा के बाद सभी फ्रेंड्स ने मिलकर राजस्थानी धुन पर फोक डांस भी किया। इस दौरान चारू बेहद खुश नजर आ रही थी। 

710

चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने 2019 में शादी की थी। इस शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

810

राजीव और चारू, दोनों अलग-अलग समुदायों से आते हैं। इसलिए, इन दोनों की शादी में दोनों समुदायों के रीति-रिवाजों का पालन किया गया। राजस्थानी और बंगाली रीतिरिवाजों के अनुसार इस हॉट कपल की शादी के रस्म निभाए गए।

910

कुछ महीने पहले चारू असोपा को लेकर मीडिया में खबरें आई थी कि राजीव सेन से उनकी शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली चारू ने बताया जाता है कि अपना सरनेम भी हटा दिया था। ये खबर तब आई थी जब राजीव पत्नी को अकेले मुंबई छोड़कर दिल्ली चले गए थे।

1010

हालांकि, बाद में दोनों के बीच रिश्ता ठीक हो गया है। इसके बाद दोनों ने साथ में इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी। चारू ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने खुद को एक समझदार, सुंदर और परफेक्ट पत्नी बताया था। चारू ने लिखा था- वो एक बेहतरीन पर्सनैलिटी हैं, जो स्मार्ट है, दयालु है, सुंदर है और हॉट भी है।' इसके आगे बेटर हाफ लिखा हुआ था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos