इस शख्स को 5 साल तक डेट कर चुकी ये एक्ट्रेस, ब्रेकअप के 8 महीने बाद बयां किया दर्द

Published : Mar 29, 2020, 11:09 AM IST

मुंबई. स्वार भास्कर अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। इसके चलते अक्सर उन्हें यूजर्स ट्रोल भी करते हैं और खरी-खोटी सुनाते हैं। इसके साथ ही वो पिछले साल से अपनी पर्सनल लाइफ और ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को लेकर में भी चर्चा में आ जाती हैं। रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि वो हिमांशु शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थीं और करीब 5 साल डेट करने के बाद दोनों ने चुपचाप अलग होने का फैसला भी कर लिया था।

PREV
18
इस शख्स को 5 साल तक डेट कर चुकी ये एक्ट्रेस, ब्रेकअप के 8 महीने बाद बयां किया दर्द
ऐसे में स्वरा भास्कर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ब्रेकअप को लेकर खुलासा किया है कि ब्रेकअप का वक्त काफी मुश्किल भरा होता है। उनके लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए। लेकिन सभी को इसके साथ खुद ही डील करना पड़ता है और खुद को संभालना होता है।
28
'ब्रेकअप हर किसी की पर्सनल लाइफ को इफेक्ट तो करता ही लेकिन अगर उसे संभाला ना जाए तो वो प्रोफेशनल लाइफ पर भी हावी हो जाता है, जो कि आपके भविष्य और काम को प्रभावित कर सकता है।'
38
एक्ट्रेस अपने ब्रेकअप के 8 महीने बाद खुलासा करते हुए उस वक्त के हाल के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि ये उनके लिए काफी दुखद था। स्वरा का कहना है कि उनकी रिलेशनशिप में कुछ भी बेकार नहीं था। कोई भी किसी को चीट नहीं कर रहा था।
48
अपने रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर स्वरा भास्कर कहती हैं कि ये सिर्फ एक यात्रा थी, जिस रास्ते पर सिर्फ वो साथ में चल रहे थे, लेकिन दोनों की मंजिलें अलग थीं और दोनों समझना जरूरी था कि इनके रास्ते अलग थे और उन्हें जाना था।
58
रिश्ता सिर्फ किसी एक की इच्छा के अनुसार नहीं चलता बल्कि दूसरी ओर से भी उसका मन होना चाहिए। यही है, जो आपको आगे ले जाता है। ब्रेकअप को लेकर कहती हैं कि उनके लिए उस दौर से निकलना आसान नहीं था। इससे उबरने में उनकी फैमिली और दोस्तों ने उनकी मदद की।
68
इसके अलावा स्वरा ने भी ठान लिया था कि वो हिमांशु शर्मा के साथ रिश्ते को भुला देंगी। इसके लिए उन्होंने जिम ज्वॉइन किया और वर्कआउट किया। खुद को फिट रखने के लिए जुट गईं।
78
कहा जाता है कि स्वरा भास्कर और हिमांशु शर्मा की मुलाकात फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के सेट पर हुई थी। हालांकि, स्वरा ने 2016 में अपनी रिलेशनशिप का ऐलान किया था। 5 साल डेट करने के बाद दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था।
88
बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो फराज आरिफ अंसारी की 'शीर कोरमा' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ शबाना आजमी भी लीड रोल में होंगी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories