मजदूरों के मुद्दे पर फिल्ममेकर से भिड़ीं स्वरा भास्कर, बोले- आपने तो खुद कागज दिखाने से मना किया था

मुंबई। स्वरा भास्कर अक्सर सम-सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हालांकि इसके चलते उन्हें कई बार लोगों का विरोध भी झेलना पड़ता है। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब स्वरा ने मजदूरों की मदद के लिए एक ट्वीट किया। दरअसल, स्वरा के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जवाब देते हुए कहा कि आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं। इसके बाद स्वरा भास्कर और अशोक पंडित में ट्विटर वॉर शुरू हो गया।

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2020 2:21 PM IST / Updated: May 24 2020, 12:40 PM IST
16
मजदूरों के मुद्दे पर फिल्ममेकर से भिड़ीं स्वरा भास्कर, बोले- आपने तो खुद कागज दिखाने से मना किया था

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अगर आप दिल्ली या इसके आसपास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गांव वापस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहां हैं पूरा डिटेल इस फार्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!' इस पर कमेंट करते हुए अशोक पंडित ने लिखा, 'आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं ! इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है? चलिए कोई बात नहीं। देर आए दुरुस्त आए।'

26

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर आगबबूला हो गईं और उन्होंने कहा, 'अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यों करते हैं? बहुत डरावना है। आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज्जत करिए ! मैं एनआरसी-एनपीआर के लिए कागज दिखाने के खिलाफ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं!' 

36

इस पर अशोक पंडित ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'स्वरा आंटी, किसी को अंकल कहने से आप छोटी नहीं हो जातीं। वैसे अर्बन नक्सलियों की आदत है कि उनके पास जब कोई जवाब नहीं होता है, तो वो पर्सनल अटैक शुरू कर देते हैं।

46

इस पर स्वरा ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, अंकल, आपको अंकल इसलिए कह रही थी क्योंकि आपकी बेटी के साथ काम किया था, और मुझे वो बहुत अच्छी मालूम हुई, अच्छा राब्ता था हमारा! आपकी बेटी कि वजह से आपको इज्जत दी पर लगता है आप इज्जत के आदी नहीं! व्यक्तिगत हमला नहीं। आप लगातार मुझे टैग कर रहे हैं। ये फैक्ट है पर फैक्ट्स से तो आपको परहेज है।

56

इसके बाद अशोक पंडित ने लिखा, 'आंटी जी, जब कोई इंसान सही वक्त पर शादी करता है तो बच्चे बड़े हो जाते हैं ! यह तो अपनी-अपनी किस्मत है ! अब अगर किसी की शादी नहीं हो रही है या वो कर नहीं रहा या रही हो तो इसका मतलब ये थोड़ी है कि वो उम्र में छोटा या छोटी है! अच्छा तो मेरा पूरा परिवार है!'

66

इसके बाद अशोक पंडित ने एक और ट्वीट में लिखा, 'कम्युनिस्टों की एक और खासियत है! जब उनके पास कोई तर्क नहीं होता है तो वो दूसरों के परिवार को बीच में लाते हैं, जिनका उस बहस से कोई लेना देना नहीं होता! लेकिन मैं आपकी निजी जिंदगी को पब्लिकली कभी नहीं लाऊंगा।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos