Taarak Mehta के टप्पू की रील लाइफ पत्नी अब हो गई हैं काफी बोल्ड,तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

Published : Mar 28, 2022, 04:11 PM IST

मुंबई. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सभी कलाकार काफी फेमस हैं। कई सालों से चले आ रहे इस शो में कई किरदार आए और चले भी गए। लेकिन आज भी उनकी पहचान इस टीवी शो से कायम है। इस शो में चाइल्ड आर्टिस्ट को बड़ा होते लोगों ने देखा है। टप्पू सेना के सारे कलाकार अब बड़े हो चुके हैं। इस शो में एक एपिसोड दिखाया गया था जब जेठालाल ने अपने 8 साल के बेटे टप्पू (Tapu) की शादी करा दी थी। टप्पू की शादी टीना से हुई थी। बाल विवाह के इस सीन को लोगों ने काफी पसंद किया था। लेकिन हम इस एपिसोड की बात नहीं करने वाले हैं। बल्कि जिस बच्ची से टप्पू की शादी हुई थी उसके बारे में बात करने जा रहे हैं। टीना का किरदार निभाने वाली बच्ची का क्या नाम है और अब वो क्या कर रही हैं इसके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे। इसके साथ ही एक छोटी सी बच्ची अब कैसी दिखती हैं उनकी कुछ तस्वीर भी आपको नीचे दिखाएंगे...  

PREV
18
Taarak Mehta के टप्पू की रील लाइफ पत्नी अब हो गई हैं काफी बोल्ड,तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

टप्पू की रील लाइफ वाइफ का नाम नुपुर भट्ट (Nupur bhatt) है। शो की छोटी सी बच्ची अब 22 साल की हसीना बन गई हैं। वो बेहद ही स्टाइलिश हो गई हैं।

28

नुपुर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करके अपने चाहनेवालों को दीवाना बनाती रहती हैं। 

38

नुपुर भट्ट अभी पर्दे से दूर हैं। लेकिन उनके बचपन के क्यूट से किरदार को लोग भूल ही नहीं पाते हैं। आज भी उनके चेहरे पर वहीं क्यूटनेस झलकती है जो बचपन में दिखती थी।

48

बचपन से एक्टिंग करने वाली नुपुर एक अच्छी डांसर भी हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके डांस के वीडियो काफी  पसंद किए जाते हैं। वो समय-समय पर डांस करते हुए वीडियो डालती हैं।

58

नुपुर के करियर की बात करें तो वो मनोरंजन जगत से दूर खुद का मीम पेज चलाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

68

टप्पू की टीना को घूमने फिरने का बेहद शौक है। वो आए दिन ट्रैवलिंग करती हैं। जिसकी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालती रहती है। जिसे देखकर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। 

78

नुपुर अपने पहनावे में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती है। वो बेहद ही कैजु्अल ड्रेस पहनती हैं। कभी-कभी वो ट्रेडिशनल ड्रेस में फैंस पर बिजली गिराती नजर आती हैं।

Recommended Stories