सोहा ने बेटी इनाया की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी नैनी को राखी बांधती नजर आ रही है। सोहा ने लिखा- जब मैंने इनाया को राखी के बॉन्ड्स और रक्षा करने के प्रॉमिस के बारे में बताया तो उसने कहा कि मैं राखी शोभा दीदी को बांधूंगी, क्योंकि वह हर दिन मेरी रक्षा और मेरा ध्यान रखती हैं। हैपी रक्षा बंधन शोभा दीदी।