Tadap Premier: कपूर खानदान की होने वाली बहू ने लूटी महफिल, खूबसूरती में दी इन हीरोइनों को भी मात

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) फिल्म तड़प (Tadap) से डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल में है। 3 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर बुधवार को मुंबई में रखा गया। इस इवेंट में बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की। सभी सेलेब्स एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक में नजर आए। वही फिल्म की लीड एक्ट्रेस तारा अपने स्टाइल और लुक से पूरी महफिल लूट ले गई। उन्होंने ब्लैक कलर का लैगकट गाउन कैरी कर रखा था। उन्होंने अपने बालों को टाइट बांधा था और न्यूज मेकअप में वे बेहद खूबसूरत लग रही है। आपको बता दें कि तारा जल्दी ही कपूर खानदान की बहू बनने वाली है। वे करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन के साथ रिलेशनशिप में है। नीचे देखें फिल्म तड़प के प्रीमियर में पहुंचे सेलेब्स की फोटो... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2021 8:34 AM IST
111
Tadap Premier: कपूर खानदान की होने वाली बहू ने लूटी महफिल, खूबसूरती में दी इन हीरोइनों को भी मात

आपको बात दें कि इस फिल्म के इस ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान (Salman Khan), अरबाज खान (Arbaaz Khan), काजोल (Kajol),रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), सोहेल खान (Sohail Khan), दिशा पाटनी (Disha Patani), मौनी रॉय (Mouni Roy), साजिद नडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) सहित कई सेलेब्स पहुंचे।

211

इवेंट में सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ पहुंचे थे। दोनों ने करीब-करीब मैचिंग कपड़े पहने थे। हाल ही में दोनों की फिल्म अंतिम रिलीज हुई है।

311

दिशा पाटनी और मौनी रॉय भी फिल्म देखने पहुंची थी। इस मौके पर दोनों शॉर्ट ड्रेस में नजर आई। लंबे समय से दोनों ही किसी फिल्म में नजर नहीं आई।

411

फिल्म तड़प की लीड स्टारकास्ट अहान शेट्टी और तारा सुतारिया ने मिलकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस मौके पर दोनों बेहद स्टाइलिश लग रहे थे।

511

काजोल फिल्म देखने काले कपड़ों में पहुंची।  इस मौके पर काजोल फिल्म तड़प के डायरेक्टर मिलन लुथारिया से बात करती नजर आई।

611

सुनील शेट्टी, साजिद नाडियाडवाला और अहान शेट्टी ने मिलकर कैमरामैन को पोज दिए। बता दें कि इसी फिल्म सुनील का बेटा डेब्यू कर रहा है।

711

संजय कपूर (Sanjay Kapoor) पत्नी महीप कपूर के साथ दोस्त के बेटे की फिल्म देखने पहुंचे। इस मौके पर अनिल कपूर का बेटा हर्षवर्धन कपूर भी नजर आया। 

811

रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया के साथ नजर आए। इस मौके पर कपल ने ठहाका लगाते हुए कैमरामैन को पोज दिए। इस मौके पर जेनेलिया काफी स्टाइलिश लिक में दिखी।

911

अहान शेट्टी अपनी फिल्म के प्रीमियर के मौके पर मां माना शेट्टी और काजोल के साथ सेल्फी क्लिक करते नजर आए। 

1011

ईशा देओल (Esha Deol) पति भरत तखनानी के साथ फिल्म देखने पहुंची। वहीं, अरशद वारसी भी इस मौके पर पत्नी के साथ दिखे।

1111
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos