दिव्या दत्ता समेत ये एक्ट्रेसेस ब्रेस्ट साइज को लेकर हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष (sayantani ghosh) बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं। उन्हें ब्रेस्ट साइज की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया। सायंतनी पहली एक्ट्रेस नहीं है जिन्हें ब्रेस्ट साइज को लेकर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। इनके अलावा कई और एक्ट्रेस हैं जिन्हें बॉडी, फिगर, रंग को लेकर ट्रोल किया गया। जिसमें दिव्या दत्ता (Divya dutta) भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी एक्ट्रेस बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2022 11:58 AM IST
17
दिव्या दत्ता समेत ये एक्ट्रेसेस ब्रेस्ट साइज  को लेकर हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी इन अदाकाराओं को कपड़े, फिगर, बॉडी और रंग को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।  इसी में एक नाम अनेरी वजानी (Aneri Vajani) का भी है।

27

अनेरी वजानी कुछ महीने पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉट फोटोज शेयर की थी। रेड कलर की ब्रा में उन्होंने तस्वीरे शेयर की थी। जिसे देखकर यूजर्स भद्दे-भद्दे कमेंट करने लगे थे। कई लोगों ने उनकी ब्रेस्ट साइज पर सवाल उठा दिए थे। बता दें कि अनेरी 'अनुपमा' सीरियल में मालविका की भूमिका निभा रहीं। लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है। 

37

दिव्या दत्ता छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। जब इन्होंने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी तो लोग इनके ब्रेस्ट साइज को लेकर सवाल करने लगे थे। जिसका पलटवार दिव्या दत्ता ने किया था।

47

दिव्या ने कहा,‘हां हूं, तो ?? तुम्हें क्या? शट अप, मुंह बंद रखो अपना। और ऐसे ओब्सेस्ट बनना बंद करो, महिलाओं को इस नजर से देखना बंद करो। एक औरत में देखने के लिए और भी बहुत कुछ होता है। कभी तुमने महिलाओं की स्माइल देखी है? कभी उनकी आंखें देखी हैं? नहीं ! माफ करना तुमसे बहुत ज्यादा उम्मीद कर ली। बेहुदा… और यहां पोस्ट करना बंद करो।’

57

टीवी सीरियल 'बढ़ो बहू' से फेमस हुईं एक्ट्रेस रिताशा राठौर (Rytasha Rathore) भी बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं। उनके ब्रेस्ट साइज को लेकर कई बार ट्रोलर्स ने गंदे-गंदे कमेंट किये। 
 

67

टीवी एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा (Saloni Chopra) बेहद बोल्ड हैं। वो ब्रा में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। साल 2016 में #FreeTheNipple मूवमेंट में भाग लिया था। उनकी तस्वीरों को देखकर यूजर्स ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। एक बार उन्होंने ब्रा में बोल्ड तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

77

सायंतनी घोष हाल में बॉडी शेमिंग को लेकर बॉलीवुड बबल से बातचीत में बताया कि ये कोई नया नहीं है। ट्रोलिंग से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने पुरानी बातों का जिक्र करते हुए कहा कि जहां तक ​​मुझे याद है मैंने किशोरावस्था के दौरान कई कमेंट्स का सामना किया है। एक महिला ने कहा था कि आप फ्लैट-चेस्ट वाली नहीं हैं, ब्रैस्ट साइज देखने के बाद उसने कहा था कि आप एकदम ठीक हो, आप बहुत सेक्स करती होंगी?' मैं तब कुंवारी थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि क्या हो रहा है? इसलिए अनजाने में ऐसी चीजें आपको डराती हैं।'

और पढ़ें:

Geeta Basra बनाना चाहती थी क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट, जानें कैसे हुई बॉलीवुड में एंट्री

Demi Rose खुले में लिया शावर बाथ, फोटोज ने इंटरनेट पर लगाई आग

Helly Shah ने कराया अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, हॉटनेस देख फैंस की रुकी सांसें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos