पूजा भट्ट
पूजा भट्ट ने फिल्म डैडी (1989) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उस वक्त पूजा की उम्र महज 17 साल थी। इस फिल्म की कामयाबी के बाद पूजा ने दिल है कि मानता नहीं, सड़क, सर, नाराज, चाहत और बॉर्डर जैसी हिट फिल्मों में काम किया। इसके बाद पूजा ने 2003 में वीजे मनीष मखीजा से शादी कर ली। मनीष पूजा के डायरेक्शन वाली पहली फिल्म ‘पाप’ में नजर आए थे। दोनों का प्यार इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान बढ़ा था। शादी के कुछ साल तक तो दोनों की जिंदगी ठीकठाक गुजरी लेकिन 2014 में ये रिश्ता टूट गया। पूजा भट्ट लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आईं।