मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। हर कोई दोनों की शादी की डिटेल जानने को उत्सुक नजर आ रहा है। वैसे, मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इसी महीने की 17 तारीख को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं, खबर ये भी है कि रणबीर शादी करने से पहले अपने खास दोस्तों के साथ एक बैचलर पार्टी भी एन्जॉय करेंगे। हालांकि, अभी तक कपूर खानदान की तरफ से दोनों की शादी को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। वैसे, शायद कम ही लोग जानते है आलिया जब 11 साल की थी तभी से रणबीर पर उनका क्रेश था। वे उन्हें देखते ही दिल दे बैठी थी और उन्हीं से शादी करने का भी फैसला कर लिया था। नीचे पढ़ें आखिर कहां और कैसे देखा था आलिया भट्ट ने पहली बार रणबीर कपूर को...
आपको बता दें कि चाहे कपूर खानदान की तरफ से अभी तक रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी को लेकर कोई जानकारी रिवील नहीं की गई हो लेकिन फैन्स दोनों की शादी को लेकर काफी क्रेजी नजर आ रहे है। आए दिन दोनों की शादी को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही है।
29
आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था- जब मैं 11 साल की थी तब मुझे पहली बार रणबीर पर क्रश आया था। उन्होंने बताया था कि जब मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के लिए ऑडिशन दे रही थी तब रणबीर वहां एक असिस्सेंट के तौर पर काम कर रहे थे। यहीं पर उन्हें देखते ही मैं दिल हार गई थी।
39
कुछ साल बाद आलिया भट्ट ने 2014 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने करन जौहर के चैट शो में रणबीर कपूर से शादी करने की इच्छा भी जताई थी। वहीं, रणबीर भी उसी साल आलिया की फिल्म हाईवे का प्रमोशन करने पहुंचे थे।
49
वैसे, तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लंबे वक्त से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हैं लेकिन इस बीच उनके अफेयर्स की खबर कभी भी वायरल नहीं हुई। लेकिन फिर डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने दोनों को साथ में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में कास्ट किया।
59
फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम करने के दौरान आलिया-रणबीर के अफेयर्स की खबरें धीरे-धीरे सामने आने लगी। लेकिन इस अफवाह पर तब विराम लग गया जब दोनों 2018 में सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में एक साथ नजर आए और कपल के तौर पर पोज भी दिए।
69
वहीं, रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट संग अपनी रिलेशनशिप को लेकर कहा था कि उनका रिश्ता नया-नया था और वे इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते थे। इसके बाद आलिया को कपूर खानदान के कई फैमिली फंक्शन, लंच और डिनर में देखा गया।
79
कपूर खानदान के साथ आलिया भट्ट को वक्त बीताते देख सभी को यह समझ आ गया कि रणबीर-आलिया के बीच कुछ न कुछ खिचड़ी पक रही है। इतना ही नहीं जब ऋषि कपूर अमेरिका में कैंसर का इलाज करवा रहे तब भी आलिया उनसे मिलने गई थी।
89
इसके बाद तो रणबीर-आलिया अक्सर साथ देखे जाने लगे। एक-दूसरे के बर्थ और परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर दोनों को साथ देखा जाने लगा। आलिया अपनी होने वाली सास नीतू सिंह के भी काफी करीब है।
99
वहीं कुछ महीने पहले एक इवेंट के दौरान एक के पूछे जाने पर कि आप आलिया या किसी और से कब शादी करेंगी? तो रणबीर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था- क्या हमने पिछले साल बहुत सारे लोगों को शादी करते नहीं देखा? मुझे लगता है कि हमें इससे खुश होना चाहिए। हालांकि, आलिया की ओर मुड़ते हुए उन्होंने कहा था- हमारी कब होगी? इस पर शरमाते हुए आलिया ने जवाब दिया था- तुम मुझसे क्यों पूछ रहे हो?