बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS

Published : Feb 22, 2022, 03:41 PM IST

मुंबई. बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) की शादी हाल ही में धूमधाम से संपन्न हुई। बता दें कि अनमोल ने गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ 7 फेरे लिए। अनमोल और कृषा की शादी से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वहीं, कपल की शादी में राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे। टीना के बेटे की शादी की कुछ नई फोटोज सामने आई हैं। इन फोटो में अनमोल-कृषा फेरे लेते तो कभी एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। एक फोटो सामने आई है, जिसमें टीना अपने लाडले का सेहरा सजाती नजर आ रही है। उन्हें ऐसा करता देख अनिल अंबानी और बेटा अंशुल अंबानी मुस्कराते हुए देख रहे हैं। नीचे देखें अनमोल अंबानी और कृषा शाह की फेरे से लेकर वरमाला तक ही अनसीन फोटोज...

PREV
110
बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS

आपको बता दें कि टीना और अनिल अंबानी के बेटे की शादी में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, सुनील शेट्टी, मोहित मारवाह, रीमा जैन, मनोज जैन, श्वेता बच्चन, आदर जैन, सुप्रिया सुले, हेमा मालिनी सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे। 

210

सामने आई एक फोटो में दूल्हा-दुल्हन यानी अनमोल अंबानी और कृषा शाह, टीना मुनीम को किस करते नजर आ रहे हैं। कृषा, अनमोल से शादी कर अंबानी खानदान की बहू बन गई है। वे दिखने में बेहद खूबसूरत है।

310

अनमोल अंबानी की बरात लगने के बाद वरमाला की र्म अदा की गई। सामने आई फोटो में देखा डा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन के आसपास खड़े लोगों ने दोनों को गोद में उठा लिया था और फिर वरमाला की रस्म अदा की गई।

410

वरमाला पहनाते वक्त दूल्हा-दुल्हन यानी अनमोल अंबानी और कृषा शाह मस्ती के मूड में नजर आए। जैसे ही कृषा ने वरमाला पहनाने के लिए हाथ बढ़ाया अनमोल को तुरंत दोस्तों ने गोद में उठा लिया। 

510

कृषा शाह ने जैसे ही अपने दूल्हे अनमोल को वरमाला पहनाई उन्होंने तुरंत दुल्हनिया का हाथ थाम लिया। इस दौरान दोनों ही बेहद खुश नजर आए। 

610

अनमोल अंबानी और कृषा शाह के 7 फेरों की रस्मों से पहले सगाई की रस्म भी अदा की गई। इस दौरान कृषा की मां ने दूल्हे को अंगूठी दी। दुल्हनिया कृषा लाल लहंगा में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। 

710

फेरों की रस्मों को दौरान अनमोल अंबानी और कृषा शाह बेहद खूबसूरत नजर आए। आपको बता दें कि कृषा lovenotfear नाम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं, जो कोरोना के बाद के मनोवैज्ञानिक बदलावों पर आधारित है।

810

फेरों के दौरान टीना अंबानी अपनी बहू कृषा शाह का पूरा ध्यान रखती नजर आई। बता दें कि उनकी बहू सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स डिग्री ली है।

910

टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कम उम्र में ही पापा के साथ बिजनेस की बागडोर संभाल ली थी। वहीं, अनिल अंबानी की बहू कृषा शाह भी कम नहीं हैष कृषा ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलिटिकल इकोनॉमी में बैचलर कोर्स किया है। वे Dysco नाम की संस्था की क्रिएटर और फाउंडर हैं।

1010

टीना और अनिल अंबानी के बेटे की शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए। दूल्हा-दुल्हन ने भी शादी की रस्मों को निभाने के बाद मेहमानों के साथ फोटोज क्लिक करवाए।

 

ये भी पढ़ें
पिचके गाल और फीका पड़ा चेहरा, 80 के दशक की इस हीरोइन को पहचानना हुआ मुश्किल, खुद कर बैठी थी करियर चौपट

Raveena Tandon से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी 16 साल की बेटी Rasha, 18 साल पहले एक्ट्रेस ने इनसे की थी शादी

Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे

अंबानी के बेटे की शादी में छा गई Aishwarya Rai-Aaradhya Bachchan, सुर्ख लाल जोड़े में भी दिखी खूबसूरत

इतनों से लगाया दिल फिर भी Raveena Tandon को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण उठाया था खौफनाक कदम

Anil Ambani के बेटे की शादी में पहुंचे Amitabh Bachchan, पत्नी जया, बेटा और नातिन Navya Naveli भी आईं नजर

Tina Ambani की बहू ने शादी में पहना चांदी-रेशम से बना लहंगा, नई दुल्हन के गहनों में जड़े थे हीरा-पन्ना

Read more Photos on

Recommended Stories