कहा जाता है कि दोनों के बीच अच्छे रिश्ते होने के बावजूद टीना सिर्फ इसलिए संजय से दूर हो गईं क्योंकि उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी। एक बार टीना जब संजय के कमरे में गई तो उन्होंने देखा कि वे नशे में चूर थे, ये देख वे अवाक रह गई। टीना, संजय के बारे में काफी कुछ जानती थी मगर उन्हें ये नहीं पता था कि वो ड्रग्स भी लेते है।