Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

Published : Feb 11, 2022, 08:40 AM IST

मुंबई. टीना मुनीम (Tina Munim) 65 साल की हो गई है। उनका जन्म 11 फरवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। गुजराती फैमिली में जन्मी टीना बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्हें शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। 21 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म देश परदेश से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। कई हिट फिल्मों में काम करने वाली टीना फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। उनके अफेयर्स के किस्से बी-टाउन में चर्चा का विषय रहे। खासकर संजय दत्त (Sanjay Dutt) से उनका अफेयर काफी लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था। हालांकि, जब एक दिन टीना ने संजय का खौफनाक रूप देखा तो उन्होंने उनसे दूरी बनाने का फैसला किया, जो संजय बर्दाश्त नहीं कर पाए। नीचे पढ़ें आखिर ऐसा क्या देख लिया था टीना मुनीम ने कि तोड़ दिया था संजय दत्ता से रिश्ता...

PREV
17
Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

कम ही लोग जानते हैं कि टीना मुनीम और संजय दत्त बचपन से दोस्त रहे हैं। दोनों ने पहली बार फिल्म रॉकी में साथ काम किया था। संजय की यह पहली फिल्म जबकि टीना इससे पहले कुछ हिट फिल्मों में नजर आ चुकी थी। 

27

फिल्म रॉकी की शूटिंग के दौरान टीना-संजय एक-दूसरे के करीब आए। संजय ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे टीना पसंद थी। मैं अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को उजागर नहीं करना चाहता था। मैं बहुत स्वार्थी था। टीना ने मुझे कभी अपने परिवार से दूर नहीं किया। वह उनमें से एक थीं जिन्होंने मुझे हमेशा अपनों से जुड़ा रहना सिखाया और हमेशा परिवार के साथ रहने के लिए कहा।

37

कहा जाता है कि दोनों के बीच अच्छे रिश्ते होने के बावजूद टीना सिर्फ इसलिए संजय से दूर हो गईं क्योंकि उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी। एक बार टीना जब संजय के कमरे में गई तो उन्होंने देखा कि वे नशे में चूर थे, ये देख वे अवाक रह गई। टीना, संजय के बारे में काफी कुछ जानती थी मगर उन्हें ये नहीं पता था कि वो ड्रग्स भी लेते है। 

47

गुस्से में संजय ने वहां रखी बोतल तोड़ कर अपनी कलाई काट ली। टीना चीखते हुए बाहर भाग गई। यही वो पल था जब टीना ने संजय से अलग होने का फैसला लिया था। उनका ये फैसला संजय बर्दाश्त नहीं कर पाए थे।

57

यासिर उस्मान की किताब संजय दत्त : द क्रेजी अनटोल्ड लव स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बैड ब्वॉय में इस बात जिक्र है कि जब टीना, संजय को छोड़कर गई तो वे अपना आपा खो बैठे थे। इतना ही नहीं नशे की हालत में हाथ में बंदूक लिए आधी रात को सड़क पर फायर करते हुए दौड़े थे। यह देख पड़ोसियों ने पुलिस बुला ली थी।  

67

टीना ने आखिरकार संजय को छोड़ दिया और फिर उनका नाम राजेश खन्ना ने जुड़ा। राजेश खन्ना शादीशुदा थे और पत्नी डिंपल कपाड़िया को छोड़ना नहीं चाहते थे। इसी वजह टीना और राजेश के रिश्तों में भी खटास आ गई। फिर आखिरकार टीना ने बिजनेसमैन अनिल अंबानी से शादी की। 

77

टीना ने 1978 में फिल्म देश परदेश से डेब्यू किया था। इसके उन्होंने बातों-बातों में, कर्ज, आपके दीवाने, खुदा कसम, ये वादा रहा, राजपूत, सुराग, बड़े दिल वाला, पुकार, अलग- अलग, युद्ध, अधिकार, आखिर क्यों जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 1991 में आई फिलम जिगरवाला में नजर आईं थी। 

 

ये भी पढ़ें
54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

क्यों Shahid Kapoor की एक्ट्रेस ने सबसे बड़े बैनर की इन हाउस हीरोइन बनने से किया था मना, हुआ खुलासा

2 साल तक घरवालों को अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी TV के राम-सीता ने, फिर दोबारा लिए थे फेरे

अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories