तृषा कृष्णन फिल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुकी थीं। वो मिस चेन्नई का खिताब जीतने के बाद टॉलीवुड से करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'मौनम पेसीयाडे' मूवी जो साल 2002 में आई थी उसमें बतौर एक्ट्रेस काम किया। लेकिन पहली हिट फिल्म 2003 में उनकी झोली में आई। 'सामी' फिल्म से उनकी पहचान बनीं। इसके बाद वो पीछे मुड़कर नहीं देखीं।