किसी को किया BF ने तंग तो किसी को मिली धमकी, तुनिशा शर्मा सहित इन 8 STARS ने इस कारण किया सुसाइड

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार को सुसाइड किया। उनकी बॉडी उनके टीवी शो के सेट पर मिली। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था, पर डॉक्टरों ने उन्हें डेड घोषित किया। तुनिशा की मां ने आरोप लगाया है कि उनका ब्वॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद उन्हें प्रताड़ित कर रहा था, जिसकी वजह से  बेटी ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने शीजान को गिरफ्तर कर लिया है। आपको बता दें कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सुसाइड का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले वैशाली ठाकुर (Vaishali Thakkar), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), प्रेक्षा मेहता (Preksha Mehta), कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) जैसे स्टार्स सुसाइड कर चुके हैं। स्टार्स के सुसाइड करने के बाद यह बात भी सामने आई कि इनके निधन के बाद कौन-कौन अरेस्ट हुआ और इन लोगों का आपसी रिश्ता कैसा था। नीचे पढ़ें ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2022 6:24 AM IST
18
किसी को किया BF ने तंग तो किसी को मिली धमकी, तुनिशा शर्मा सहित इन 8 STARS ने इस कारण किया सुसाइड

सामने आ रही रिपोर्ट् की मानें तो तुनिशा शर्मा की मां ने पुलिस को उनके ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि बेटी अपने रिलेशनशिप में बुरे दौर से गुजर रही थी। कहा जा रहा है कि पुलिस तुनिशा की मौत के मामले की जांच दो तरह से यानी हत्या और खुदकुशी के एंगल से करेगी।

28

बात करते हैं टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की। बालिका वधू के नाम से घर- घर में फेसम प्रत्युषा ने 2016 में सुसाइड किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रत्युषा के सुसाइड करने के बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राहुल पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। आपको बता दें कि प्रत्युषा-राहुल एक-दूसरे के बेहद करीब थे। कहा जाता है कि दोनों लिव-इन में भी रहते थे। 

38

ये रिश्ता क्या कहलाता है और ससुराल सिमर का जैसे सीरियलों में काम करने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने भी कुछ दिनों पहले सुसाइड किया था। इसी साल अक्टूबर में वैशाली ने सुसाइड जैसे खौफनाक कदम उठाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो वैशाली को को उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल नवलानी ने सुसाइड करने के लिए उकसाया था। बता दें कि दोनों कभी रिलेशनशिप में थे और राहुल उन्हें बार-बार उनकी इंटीमेट फोटोज लीक करने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने बाद में राहुल को गिरफ्तार कर लिया था। 

48

सुशांत सिंह राजपूत ने 2020 में अपने फ्लैट के पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था। कहा जाता है वह डिप्रेशन में थे, हालांकि, अभी भी उनका सुसाइड करना रहस्य ही बना हुआ है। आपको बता दें कि सुशांत के निधन के बाद उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था और उन्हें कुछ दिनों तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। बता दें कि दोनों के बीच अच्छी रिलेशनशिप थी। 

58

एक्ट्रेस जिया खान 2013 में सुसाइड किया था। जिया की मां राबिया ने बेटी के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को इसके लिए जिम्मेद्रा ठहराया था। सूरज अभी भी कोर्ट में केस चल रहा है। बता दें कि जिया ने गजनी, हाउसफुल और निःशब्द जैसी फिल्मों में काम किया था।

68

टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने 2020 में सुसाइड किया था। उनके सुसाइड के पीछे जो कारण सामने आए उनमें कहा गया था कि वह कोरोना काला में आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इतना ही नहीं उन्हें उनका बकाया पेमेंट भी नहीं मिल पाया था और जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थे। उनके दोस्त मंजीत सिंह ने बताया था कि दोनों ने फॉरेन ट्रिप पर जाने के लिए लोन लिया था और वह इसका भुगतान नहीं कर पा रहे थे।

78

टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने 2020 में सुसाइड किया था। उन्होंने घरवालों के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उन्होंने किसी को भी अपने सुलाइड के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराने का जिक्र किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि कोरोना काल के दौरान काम नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में थीं, जिस वजह से उन्होंने सुसाइड किया।

88

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने 2019 में मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइ़ड कर लिया था। वैसे, तो पुलिस को उनकी बॉडी के पास एक नोट मिला था, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया था कि इसके लिए किसी को दोषी ना ठहराया जाए। रिपोर्ट्स की मानें तो कुशल ने यूरोपियन गर्लफ्रेंड ऑड्रे डोल्हन से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। कहा जाता है कि कुशल शादी के बाद पत्नी के साथ मनमुटाव को लेकर दुखी रहते थे।

 

ये भी पढ़ें
साउथ के सबसे कमाऊ पूत निकले फिसड्डी, करोड़ों फीस लेने वाले 7 सुपरस्टार BOX OFFICE पर सुपर FLOP

आखिर सनी देओल के FLOP बेटे ने ऐसे क्या कर डाला इंटरनेट पर मच रहा बवाल, लोग कर रहे इनसे तुलना

'बेशरम रंग' पर भगवा बिकिनी में नम्रता मल्ला ने दिखाई SEXY अदाएं, देखते ही लोगों ने दी चेतावनी

DISASTER साबित हुआ साउथ की कमाऊ फिल्मों का रीमेक, अक्षय-शाहिद सहित ये सब बॉक्स ऑफिस पर ढेर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos