Tusshar Kapoor Birthday: तो क्या Kareena Kapoor के आशिक का रोल करते-करते सच में उन्हें चाहने लगा था ये हीरो

Published : Nov 19, 2021, 04:18 PM IST

मुंबई. टीवी की ड्रामा क्विन के नाम से फेमस एकता कपूर (Ekta Kapoor) के भाई तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) 45 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 20 नवंबर, 1976 को मुंबई में हुआ था। तुषार ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि, शुरुाती दौर में उनके काम को पसंद किया लेकिन फिर उनपर फ्लॉप फिल्मों का टैग लग गया। तुषार ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फिल्म मुझे कुछ कहना है से की थी। इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग के लिए उनको बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था। इसके बाद उन्होंने करीना के कुछ और फिल्मों में भी काम किया। स्क्रीन पर करीना के आशिक का रोल प्ले करते-करते तुषार उन्हें रियल लाइफ में चाहने लगे थे लेकिन उनकी मोहब्बत अधूरी ही रह गई और वे आज भी कुंवारे ही है। नीचे पढ़ें तुषार कपूर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें और क्यों करीना कपूर के साथ उनकी लव स्टोरी आगे नहीं बढ़ पाई...

PREV
18
Tusshar Kapoor Birthday: तो क्या Kareena Kapoor के आशिक का रोल करते-करते सच में उन्हें चाहने लगा था ये हीरो

रिपोर्ट्स की मानें तुषार कपूर, करीना कपूर से इतनी ज्यादा मोहब्बत करने लगे थे कि वे उनसे शादी तक करना चाहते थे। हालांकि, तुषार की लव स्टोरी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई। इसकी वजह थी, जब करीना, तुषार के साथ फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए की शूटिंग कर रही थीं उस वक्त ऋतिक रोशन के साथ उनके अफेयर्स की खबरें सुर्खियों में थीं।

28

एक साथ दो फ्लॉप फिल्‍में देने के बाद करीना ने तो अपना करियर संभाल लिया लेकिन तुषार का करियर शुरू होने से पहले ही डूब गया। हालांकि, उन्होंने सुपरहिट गोलमाल सीरिज की सारी फिल्मों में कमाल की एक्टिंग की है।

38

एक इंटरव्यू के दौरान जब तुषार से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन साथी के तौर पर करीना जैसी लड़की चाहूंगा।

48

बता दें कि मुझे कुछ कहना है एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म से तुषार ने डेब्यू किया था, वहीं करीना की यह दूसरी फिल्म थी। फिल्म में तुषार और करीना के अलावा अमरीश पुरी, रिंकी खन्ना, दलीप ताहिल और आलोक नाथ जैसे कलाकारों ने काम किया था। 

58

हालांकि, 45 साल के हो चुके तुषार ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन सरोगेसी से वे एक बेटे लक्ष्य के पिता जरूर बने हैं। उन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री में 20 साल पूरे किए है। अब वे फिल्में प्रोड्यूसर भी करने लगे हैं। 

68

उन्होंने 20 साल पूरे होने की खुशी में अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था- मुझे कुछ कहना है के 20 साल.. बुलंदियों ने सिखाया कि मेहनत रंग लाई है और असफलताओं ने सीख भी दी है। फिल्म मुझे कुछ कहना है से लेकर फिल्म लक्ष्मी तक का सफर, ऐसा लगता है मानो जैसे आज ही शुरू हुआ है। 

78

तुषार ने आगे लिखा था- मुझे स्वीकारने, बेपनाह प्यार देने और कभी न खत्म होने वाले संघर्ष का आभारी हूं। कोई अफसोस नहीं है क्योंकि फिल्मी दुनिया में तो उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और अभी तो लंबा रास्ता तय करना है, हार नहीं माननी है। 

88

तुषार कपूर ने क्या दिल ने कहा, जीना सिर्फ तेरे लिए, कुछ तो है, ये दिल. गायब, खाकी, इंसान, क्या कूल है हम, गोलमाल, शूट आउट ऐट लोखंडवाला, ढोल, हल्ला बोल, गोलमाल रिर्टन, शोर इन सिटी, हम तुम शबाना, द डर्टी पिक्चर, गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें -
आखिर क्यों रात में सोने से पहले पत्नी Aishwarya Rai से माफी मांगते है Abhishek Bachchan, अजीब है वजह

Zeenat Aman Birthday: वो हीरोइन जिसने बॉलीवुड में लगाया बोल्डनेस तड़का, हिलाकर रख दिया था सबकुछ

Zeenat Aman Birthday: सच्चे प्यार के लिए तरसती रही हीरोइन, 2 शादी की लेकिन दोनों पतियों ने दिए जख्म

बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora, इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor

किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां

Recommended Stories