इसके बाद वे फिल्म जान (1996) में अजय देवगन और लारेंस डिसूजा की दिल तेरा दीवाना (1996) में सैफ के साथ नजर आई थी लेकिन दोनों फिल्में फ्लॉप रहीं। उन्होंने जब प्यार किसी से होता है, मेला, बादशाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी, लव के लिए कुछ भी करेगा, जुल्मी, ये है मुंबई मेरी जान, जोरू का गुलाम, इतिहास जैसी फिल्मों में काम किया।