बोल्डनेस और किसिंग सीन से तहलका मचाने वाली इस हीरोइन का नहीं चला जादू, फिल्मों से दूर अब पाल रही 2 बच्चे

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस रही है, जिन्होंने स्क्रीन पर बोल्डनेस दिखाने और किसिंग सीन करने से कभी परहेज नहीं किया। हालांकि, इन हीरोइनों का करियर ज्यादा नहीं चल पाया। इन्हीं में से एक है उदिता गोस्वामी (Udita Goswami)। 37 साल की उदिता ने फिल्मों में कदम रखते ही बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी। एक्टिंग से ज्यादा वे इंटीमेट सीन्स के लिए फेमस रही। उन्होंने 2003 में जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पाप (Paap) से डेब्यू किया था। शुरुआती दौर में उन्होंने कुछ विज्ञापनों में काम किया। और फिल्मों की ओर रुख किया। हालांकि, अब वे लाइमलाइट से दूर रहती है। वे इन दिनों फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। वे 2 बच्चों की मां है। नीचे पढ़े उदिता गोस्वामी की लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2021 2:47 PM
17
बोल्डनेस और किसिंग सीन से तहलका मचाने वाली इस हीरोइन का नहीं चला जादू, फिल्मों से दूर अब पाल रही 2 बच्चे

उदिता गोस्वामी ने देहरादून से ग्रेजुएशन किया और फिर मुंबई आ गई। उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करने का शौक शुरू से रहा है। पूजा भट्ट जब बतौर डायरेक्टर बनने की तैयारी कर रही थी वो अपनी फिल्म के लिए नाय चेहरा चाहती थी। उन्होंने एक मैगजीन के कवर पर उदिता को फोटो देखा और फिर उनसे मुलाकात की। और इसके बाद अपनी फिल्म पाप के लिए साइन कर लिया। 

27

अपनी डेब्यू में उदिता को जॉन अब्राहम जैसे एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। हालांकि, ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुए लेकिन उदिता ने खूब लाइमलाइट बंटोरी। फिल्म में उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे। 

37

उदिता ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म जहर में काफी बोल्ड सीन्स दिए थे। फिल्म के गाने काफी मशहूर हुए। फिल्म के पोस्टर पर उदिता का बोल्ड अंदाज देखने को मिला था। पोस्टर में वे सफेद चादर में लिपटी अपनी पीठ दिखाती नजर आईं थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वे डायरेक्टर मोहित सूरी के करीब आ गई थी।

47

फिल्म जहर के बाद उन्होंने कुछ और फिल्में की लेकिन उनकी बोल्डनेस कहीं भी काम नहीं आई। उनका करियर का ग्राफ धीरे-धीरे गिरने लगा। अपने करियर के गिरते ग्राफ को देखते हुए आखिरकार उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने की सोची। 2013 में उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड मोहित सूरी से शादी कर ली। दोनों ने 9 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।  

57

फिल्में फ्लॉप होने के बाद उदिता ने फैशन इंडस्ट्री का रुख किया। वह कई पॉपुलर ब्रांड्स के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं। वैसे आपको बता दें कि उदिता डिस्क जॉकी भी है। वे बतौर डीजे शो किया करती हैं। उन्होंने प्रोफेशनल डीजे से ट्रेनिंग भी ली है।

67

उदिता और मोहित के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम कर्मा है जो अब 6 साल का है और 3 साल की बेटी का नाम देवी है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि उदिता, आलिया और पूजा भट्ट की रिश्ते में भाभी लगती है। वे महेश भट्ट की बहन के बेटे हैं। उनकी मां हीना सूरी महेश भट्ट की छोटी बहन है। 

77

उदिता पिछले साल अप्रैल में उस वक्त चर्चा में आई थीं जब सीडीआर केस की जांच में पता चला था कि उन्होंने अपने पति मोहित की कॉल डिटेल भी निकलवाई है। ठाणे क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने उदिता द्वारा पति की कॉल डिटेल निकलवाने को कन्फर्म करते हुए कहा था। दरअसल, उदिता अपने पति पर शक करने लगी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos