एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद ने साड़ी में दिखाया बोल्ड लुक, लेटेस्ट PHOTOS देख करेंगे उनकी तारीफ

मुंबई. उर्फी जावेद (Urfi javed) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। अपने  ड्रेसिंग सेंस (Dressing Sense) के लिए वो काफी मशहूर है। काम से ज्यादा उनकी पहचान उनके अतरंगी पहनावे से हुई है। उर्फी का हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर वो अपनी हॉटनेस से फैंस पर कहर तो बरपाती ही है साथ ही सार्वजनिक जगहों पर भी ग्लैमरस अवतार में लोगों को हैरान-परेशान करती दिखाई देती हैं। 14 मई को उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस बार वो साड़ी में लोगों पर बिजलियां गिराती नजर आईं। आई नीचे देखते हैं उर्फी जावेद को साड़ी अवतार में...

Nitu Kumari | Published : May 14, 2022 9:33 AM IST
18
एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद ने साड़ी में दिखाया बोल्ड लुक, लेटेस्ट PHOTOS देख करेंगे उनकी तारीफ

उर्फी जावेद शनिवार को एयरपोर्ट पर जब पहुंची तो पैपराजी के कैमरे उनके उपर चमकने लगे। डार्क साड़ी में वो गजब की हसीन लग रही थीं।
 

28

उर्फी जावेद ने प्रिटेंड ब्लू कलर की साड़ी पहन रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने बोल्ड ब्लाउज को पेयर किया था। वो सेक्सी लग रही थीं।

38

उर्फी ने साड़ी के साथ अपने बालों को बांध रखा था। उन्होंने इसके साथ एयरिंग पहना था। इसके अलावा उन्होंने कोई जूलरी नहीं पहनी थी।

48

उर्फी जब साड़ी में इठलाकर चल रही थी तो वहां मौजूद लोगों का दिल धड़क रहा था। हमेशा की तरह अदाकारा बेबाक अंदाज में नजर आईं।

58

उन्होंने मुस्कुरा कर पैपराजी को खूब पोज दिया। उनसे जब पैपराजी ने कहा कि कान्स में जा रही है तो हंसते हुए उर्फी ने कहा कि मुझे यहां किसी समारोह में नहीं बुलाया जाता वहां कहां बुलाया जाएगा।

68

बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद से उर्फी पूरी तरह बदल गई हैं। ऐसा एक दिन नहीं गुजरता जब वो इंटरनेट पर कहर ना बरपाती हो। 

78

कई बार उन्हें अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल भी होना पड़ता है। लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। हर दिन वो अपने चाहनेवालों को अलग-अलग लुक दिखाती रहती हैं।

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos