उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट की ब्रा, नेटिजन्स बोले-कोई काम नहीं है रे पगली

मुंबई. उर्फी जावेद (urfi javed) अपने फैशन की वजह से हर दिन चर्चा में रहती हैं। अजीबो गरीब फैशन करने वाली अदाकारा को बुधवार यानी 13 अप्रैल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यहां पर भी वो बेहद ही रिवीलिंग ड्रेस में नजर आईं। जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। वहीं, उर्फी बेहद ही सहज नजर आई। आइए नीचे देखते हैं उर्फी का नया अंदाज...

Nitu Kumari | Published : Apr 13, 2022 6:09 PM IST
16
उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट की ब्रा, नेटिजन्स बोले-कोई काम नहीं है रे पगली

उर्फी जावेद ने एयरपोर्ट (Urfi javed Airport look)  लुक की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो अपने ब्रॉ को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। साथ ही हेयर स्टाइल को हाइलाइट्स करती नजर आईं।

26

उर्फी जावेद सफेद रंग की बेहद ही शॉर्ट टॉप पहनी थी। इसके नीचे ब्लैक कलर का डिजाइनर ब्रा पहनी थी। बॉटम में उन्होंने डेनिम जींस का पेयर किया था। 

36

अदाकारा ने हेयर स्टाइल के नाम पर ढेर सारे हेयरपिन लगाए थे। उर्फी ने बताया कि वो इन हेयरपिन को खुद पेंट किया है। 

46

एक यूजर ने लिखा,'कोई काम नहीं है रे पगली।' वहीं एक ने लिखा, 'चल झूठी इतने सारे पिन कैसे खुद लगा ली।' वहीं एक ने लिखा,'कोई इसे कपड़ा दे दो, इसके पास कपड़ों की कमी है।' एक यूजर ने बहुत ही फनी चीज लिखी। उसने लिखा, 'तभी कहूं कि आज मुझे शॉप पर हेयरपिन्स क्यों नहीं मिलीं. इन मैडम ने जो लगा रखी थीं।'

56

वहीं ट्रोलर्स के निशान पर रहने वाली उर्फी एयरपोर्ट से जब वापस लौट रही थी तो उन्होंने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं हॉट कपड़े पहनू या फिर कोल्ड मेरी मर्जी। वाकई अभिनेत्री को कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके बारे में कौन क्या बोल रहा है।

66

उर्फी जावेद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 2016 में सीरियल 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं। इसके अलावा वो म्यूजिक वीडियो में नजर आती हैं। 

और पढ़ें:

आलिया भट्ट के हाथों में मेहंदी लगता देख करण जौहर के आंखों से निकले आंसू, जानें दोनों के बीच का कनेक्शन

होने वाली बहू आलिया भट्ट की तारीफ करती दिखीं नीतू कपूर, ननद रिद्धिमा ने कहा-बहुत क्यूट है यार

Alia Ranbir Wedding:रणबीर आलिया परिवार संग करेंगे कुल देवी देवता की पूजा, 14 अप्रैल को RK बंगला में पहुंचेंगे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos