एक यूजर ने लिखा,'कोई काम नहीं है रे पगली।' वहीं एक ने लिखा, 'चल झूठी इतने सारे पिन कैसे खुद लगा ली।' वहीं एक ने लिखा,'कोई इसे कपड़ा दे दो, इसके पास कपड़ों की कमी है।' एक यूजर ने बहुत ही फनी चीज लिखी। उसने लिखा, 'तभी कहूं कि आज मुझे शॉप पर हेयरपिन्स क्यों नहीं मिलीं. इन मैडम ने जो लगा रखी थीं।'