इस बार 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4' में सनी लियोन (Sunny Leone) रणविजय सिंह ( Rannvijay Singh) के साथ नजर नहीं आएंगी, बल्कि उनके साथ टेलीविजन एक्टर अर्जुन बिजलानी ( Arjun Bijlani ) शो की मेजबानी करेंगे। इतने सालों से इस शो को होस्ट कर रहे रणविजय ने किसी वजह से शो छोड़ने का फैसला किया है, इसके बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। यह शो वूट और एमटीवी पर 12 नवंबर से प्रसारित होगा।