Urfi Javed ने गूगल पर सर्चिंग में बनाया नया रिकॉर्ड, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ा पीछे, देखें वायरल पिक्स

एंटरटेनमेंट डेस्क । उर्फी जावेद ( Urfi Javed) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। बिग बॉस की प्रतिभागी ने  में 'Most Searched Asians of Google 2022' में ऊंची छलांग लगाते हुए 57 वां स्थान हासिल कर लिया है। उर्फी अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। टीवी की दुनिया से बाहर निकलकर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये मुकाम बनाया है। एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिस्ट है, उनके आउटफिट इतने डिफरेंट होते हैं कि फैंस उनकी पोस्ट से नज़रे नहीं हटा पाते हैं। उर्फी ने गूगल पर मोस्ट सर्च लिस्ट में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है....
 

Rupesh Sahu | Published : Jun 29, 2022 3:14 PM IST / Updated: Jun 29 2022, 09:19 PM IST
17
Urfi Javed ने गूगल पर सर्चिंग में बनाया नया रिकॉर्ड, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ा पीछे, देखें वायरल पिक्स

Urfi Javed ने एशिया के सेलेब्रिटी को सर्च करने वाली लिस्ट में कंगना रनोट, कियारा आडवाणी ( Kangana Ranaut, Kiara Advani) जाह्नवी कपूर, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, कृति सेनन, दिशा पाटनी ( Jhanvi Kapoor, Shilpa Shetty, Rakul Preet Singh, Kriti Sanon, Disha Patani)  जैसी फेमस एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया।

27

उर्फी जावेद इस लिस्ट में वो 57 वे नंबर पर हैं। भारत- चीन की जनसंख्या संख्या को ही ध्यान में रखा जाए तो वाकई में एक्ट्रेस ने बहुत कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है।    

37

गूगल सर्चिंग पर शीर्ष 10 सेलेब्रिटी में इस समय  बीटीएस वी, जंगकूक, सिद्धू मूसेवाला ( BTS V, Jangkook, Sidhu Musewala) जिमिन, लता मंगेशकर, लीसा, कटरीना कैफ (Jimin, Lata Mangeshkar, Lisa, Katrina Kaif), आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली (Alia Bhatt, Priyanka Chopra and Virat Kohli) के नाम शामिल हैं।

 

47

उर्फी जावेद ने 'बिग बॉस ओटीटी' के जरिए अपनी पहचान बनाई, हालांकि उन्हें इतनी प्रसिद्धि उनके फैशन और ड्रेसिंग सेंस ने ही दिलाई है। उनका बेखौफ और बिंदास अंदाज़ फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
 

57

वैसे ये एक्ट्रेस 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'मेरी दुर्गा' जैसे चर्चित सीरियल्स में एक्टिंग कर चुकी हैं।  
 

67

उर्फी बीते एक साल से सोशल मीडिया सनसनी बनी हुई हैं, ज्यादातर सेलेब्रिटी कुछ समय तक फैंस का अटेंशन पाते हैं लेकिन इस मामले में उर्फी जावेद बहुत खुशकिस्मत हैं।
 

77

Urfi Javed ने  'बिग बॉस 15' की विजेता तेजस्वी प्रकाश, बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस अनन्या पांडे को भी पीछे छोड़ दिया है।  अनन्या इस लिस्ट में  98वे  नंबर पर हैं। वहीं  तेजस्वी 81वें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें-

कोई 230 तो किसी का था 140 किलो वजन, अर्जुन कपूर से फरदीन खान तक, ऐसे फैट टू फिट हुए ये 8 स्टार्स

कभी सलमान खान का हाथ पकड़ आगे बढ़े थे अर्जुन कपूर लेकिन इश्कबाजी ने बना दिया भाईजान का दुश्मन

4 साल से घर बैठे हैं शाहरुख खान फिर भी कम नहीं हुए ठाठ-बाट, प्रॉपर्टी भी बढ़कर हो गई इतने करोड़

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos