एक ने लिखा- हिम्मत चाहिए ऐसी बातें करने के लिए, स्पेशली हमारे देश इंडिया में, जहां लोग जजमेंटल है। तुम कुछ अलग नहीं कर रही इंटरनेशनल चीजों को अपनाने में लोगों को टाइम लगता है। एक बोला- पब्लिक ही बेवकूफ है, जो इस फालतू को सेलिब्रिटी समझ लेते है, जिसे ड्रेसिंग सेंस नहीं है।