शादी के बंधन में बंधी हंसिका मोटवानी, सोहेल कथूरिया संग लिए सात फेरे, देखें Wedding की 8 PHOTOS

Published : Dec 05, 2022, 08:09 AM ISTUpdated : Dec 05, 2022, 08:14 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohael Kathuriya) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। 4 दिसंबर रविवार को दोनों ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में शादी की सारी रस्में अदा की। उनकी इस लैविश शादी में परिवारवालों के अलावा करीबी दोस्त भी शामिल हुए। दुल्हन बनी हंसिका लाल जोड़ो में बेहद खूबसूरत नजर आई। वहीं, सोहेल ने इस दौरान गोल्डन-क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी थी। कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। नीचे देखें वरमाला, मांग में सिंदूर से लेकर शादी से जुड़ी फोटोज...

PREV
18
शादी के बंधन में बंधी हंसिका मोटवानी, सोहेल कथूरिया संग लिए सात फेरे, देखें Wedding की 8 PHOTOS

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने रविवार को जयपुर के मुंडोता फोर्ट में 7 फेरे लिए। कपल ने पहले वरमाला पहनाई और फिर एक-दूजे का हाथ थामकर शादी के मंडप में पहुंचे।

28

दुल्हन बनीं हंसिका मोटवानी भाईयों के साथ शादी के मंडप में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने लंबा सा घूंघट डाल रखा था। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

38

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने शानदार आतिशबाजी के बीच एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। बता दें कि शादी में रंग-बिरंगे फूलों से शानदार सजावट की गई थी। 
 

48

हंसिका मोटवानी की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी सहेलियों के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। 

58

अपनी संगीत सेरेमनी में हंसिका मोटवानी ने गुलाबी रंग का लहंगा कैरी कर रखा था। उन्होंने मांग टीका, हैवी नेकलेस और खुले बालों से अपने लुक को कम्पलीट किया था। वहीं, डार्क ब्लू कलर की शेरवानी में नजर आए।

68

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने हल्दी सेरेमनी भी धूमधाम हुई। दोनों ने ही मिलकर दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की।

78

इस फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे हंसिका और सोहेल हल्दी सेरेमनी में मस्ती के मूड में नजर आ रहे है। कपल ने जमकर फोटोज भी क्लिक करवाई। 

Recommended Stories