- Home
- Entertianment
- Bollywood
- BOX OFFICE पर इन 8 फिल्मों के सीक्वल ने मचाया खूब गदर, पर इनमें FLOP अक्षय-आमिर की 1 मूवी भी नहीं
BOX OFFICE पर इन 8 फिल्मों के सीक्वल ने मचाया खूब गदर, पर इनमें FLOP अक्षय-आमिर की 1 मूवी भी नहीं
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है और इसका कलेक्शन जल्द ही 200 करोड़ के पार होगा। दृश्यम 2, 2015 में आई फिल्म दृश्यम (Drishyam) का सीक्वल है, लेकिन कमाई के मामले में दूसरा पार्ट आगे है। वैसे, आपको बता दें कि बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके सीक्वल ने पहले पार्ट से ज्यादा कमाई की। इन फिल्मों में केजीएफ 2 (KGF 2) , बाहुबली 2 (Baahubali 2: The Conclusion), आशिकी 2 (Aashiqui 2), टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। आज आपको इस पैकेज में ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल मचाया और पहले पार्ट के मुकाबले कई करोड़ ज्यादा कमाए, पढ़ें नीचे...
/ Updated: Dec 05 2022, 07:30 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले बात करते हैं इस साल रिलीज हुई साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कदर मचाया कि इसके आगे बाकी फिल्में फिकी पड़ गई। फिल्म ने 1200 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, 2018 आए इसके पहले पार्ट 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
2017 में आई सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने भी कमाई के मामले में अपने पहले पार्ट की पीछे छोड़ दिया। कैटरीना कैफ के साथ वाली इस फिल्म ने 565 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, 2012 में आए इसके पहले पार्ट यानी एक था टाइगर ने 334. 39 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2017 में आई प्रभास-अनुष्का शेट्टी की फिल्म बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म ने 1810 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि 2015 में आए इसके पहले पार्ट बाहुबली: द बिगनिंग ने 650 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
इसी साल यानी 2022 में आई कार्तिक आर्यन, कियारा अडवणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 जमकर कमाई की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 266.88 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। जबकि 2007 में आए इसके पहले पार्ट यानी भूल भुलैया ने 82.8 करोड़ का ही बिजनेस किया था।
2013 में आई आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की की। फिल्म ने 109 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, 1990 में आई इसके पहले पार्ट आशिकी ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फिल्म धूम 2 ने भी बॉक्स ऑफिस झंडे गाढ़े। 2006 में आई इस फिल्म ने 151 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, इसके पहले पार्ट यानी धूम ने 72.47 करोड़ रुपए कमाए थे। ये फिल्म 2004 में आई थी।
2014 में आई अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म सिंघम रिटर्न्स ने भी शानदार परफॉर्म किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 219 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, इसके पहले पार्ट सिंघम ने 157 करोड़ रुपए कमाए थे। ये फिल्म 2011 में आई थी।
2015 में आई कंगना रनोट और आर माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म 255.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, 2011 में आई इसके पहले भाग तनु वेड्स मनु ने 56 करोड़ का बिजनेस किया था।
ये भी पढ़ें
FLOP अक्षय कुमार का मास्टर स्ट्रोक, BOX OFFICE पर धाक जमाने इन फिल्मों के साथ खेलेंगे माइंड गेम
SEXY दिशा पाटनी ने शेयर की हॉटी बिकिनी PHOTOS, दिखाए क्लीवेज और टोन्ड एब्स तो मचा इंटरनेट पर गदर
ये हैं बॉलीवुड फिल्मों की अनऑफिशियल 8 हिंदी रीमेक मूवीज, सलमान-गोविंदा रहे HIT करीना-ऋतिक सुपर FLOP
अगर एक्सीडेंट नहीं होता तो कुछ और ही था अमिताभ बच्चन की Coolie का क्लाइमैक्स, जानें क्यों किया बदलाव